18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Govt 3 Years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा Implementation Year-CM हेमंत

29 दिसंबर, 2022 को हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल का तीन साल पूरे किये. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने राज्यवासियों को 951 करोड़ रुपये की सौगात दी. वहीं, कई पोर्टल को लॉन्च किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जो सरकार ने तैयारी की है, उसका परिणाम अब आने को है.

Undefined
Hemant soren govt 3 years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा implementation year-cm हेमंत 7
आपदा को अवसर में बदला

झारखंड की हेमंत सरकार 29 दिसंबर, 2022 को अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा कर रही है. इस अवसर पर रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में समारोह आयोजित हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के बाद से इस सरकार ने कई उतार-चढ़ाव देखें. कई आपदाएं देखी. राज्य अलग होने के बाद किसी सरकार को इतनी चुनौतियां नहीं मिली थी, लेकिन जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला गया है. इस सरकार की कोशिश है कि हर वर्ग के चेहरे पर खुशहाली आये. इस मौके पर 951 करोड़ रुपये की सौगात राज्य वासियों को दी है. इसके तहत किसानों को सीएम सुखाड़ राहत योजना, छात्रों को स्कॉलरशिप समेत कई पोर्टल भी लॉन्च किये गये.

Undefined
Hemant soren govt 3 years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा implementation year-cm हेमंत 8
राज्य के 6,63,910 किसानों को मिला लाभ

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत राज्य के 6 लाख 63 हजार 910 किसानों को लाभ दिया गया है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने 232 करोड़ रुपये से अधिक DBT के माध्यम से प्रति किसान परिवार को 3500 रुपये प्रदान किये. मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप में दो किसानों को चेक के माध्यम से योजना का लाभ दिया.

Undefined
Hemant soren govt 3 years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा implementation year-cm हेमंत 9
‘जोहार खिलाड़ी पोर्टल’ लॉन्च

राज्य के खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘जोहार खिलाड़ी पोर्टल’ लांच किया. पोर्टल के माध्यम से खिलाड़ियों और खेल से जुड़े लोगों का डेटाबेस तैयार होगा. खेल संस्कृति का विकास तो होगा ही, साथ ही जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों की पहचान भी सुनिश्चित होगी.

Also Read: Hemant Soren Govt@3 Years : ग्रामीण आजीविका के क्षेत्र में नये आयाम गढ़ रही बिरसा हरित ग्राम योजना
Undefined
Hemant soren govt 3 years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा implementation year-cm हेमंत 10
‘जोहार परियोजना पोर्टल’ लॉन्च

वहीं, मुख्यमंत्री ने ‘जोहार परियोजना पोर्टल’ भी लॉन्च किया. इसके जरिए परियोजनाओं की प्रगति अपलोड की जाएग. इस पोर्टल के माध्यम से विभागों के बीच समन्वय को बेहतर बनाया जाएगा. वहीं, इस परियोजनाओं का प्रतिदिन का अपडेट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

Undefined
Hemant soren govt 3 years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा implementation year-cm हेमंत 11
25 लाख छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का मिला लाभ

राज्य के 25 लाख छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ मुख्यमंत्री ने दिया हे. इसके स्कॉलरशिप के रूप में 500 करोड़ रुपये का वितरण किया गया. गुरुवार को आयोजित समारोह में सांकेतिक रूप में अंकिता आईंद और पियूष रजक को छात्रवृत्ति की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई.

Undefined
Hemant soren govt 3 years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा implementation year-cm हेमंत 12
5 लाख 52 हजार से अधिक किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की पांच लाख 52 हजार से अधिक किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया है. इसके तहत 219 करोड़ की राशि किशोरियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें