18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक अभियंताओं के लिए बेहद खुशी का पल रहा साल 2022, लंबे समय बाद मिली थी नियुक्ति

सहायक अभियंताओं की लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 30 मई से साक्षात्कार शुरू किया था लेकिन झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद छह जून को साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया था.

लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे झारखंड के सहायक अभियंताओं के लिए साल 2022 बेहद खुशी का पल रहा. क्यों कि 15 नवंबर 2022 को सीएम हेमंत सोरेन ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया. इसमें पथ निर्माण विभाग में 228, जल संसाधन विभाग में 344, पेयजल और स्वच्छता विभाग में 37 इंजीनियर शामिल हैं. हालांकि ये परीक्षा विवादों में भी रही.

इसकी लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 30 मई से साक्षात्कार शुरू किया था लेकिन झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद छह जून को साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया था. न्यायालय ने 14 जुलाई को पारित अपने आदेश में परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की अनुमति प्रदान की जिसके बाद 10 अक्टूबर से शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ.

अमिष कुमार व अमरेंद्र सिंह बने थे टॉपर

इस परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग में अमिष कुमार तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अमरेंद्र सिंह पहले स्थान पर थे. वहीं सिविल विभाग में हेमंत दूसरे व अंकित तीसरे स्थान पर रहे. वहीं मैकेनिकल में अभिषेक आनंद को दूसरा व अनिल कुमार हेंब्रोम को तीसरी स्थान मिला था.

3 अक्तूबर 2019 को निकली थी वैकेंसी

सहायक अभियांताओं की नियुक्ति के लिए विज्ञापन साल 2019 में निकला था. जिसके बाद 19 जनवरी 2020 को पीटी परीक्षा हुई. उसके बाद 22 से 24 अक्तूबर 2021 में मुख्य परीक्षा हुई. लेकिन 6 जून को हाईकोर्ट के आदेश के बाद साक्षत्कार को स्थगित कर दिया गया था. बाद में 10 अक्तूबर से 17 अक्तूबर के बीच इंटरव्यू पूरा कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें