Hemant Soren Govt @ 3 Years: 29 दिसंबर को 50 मॉडल स्कूलों की सौगात देंगे झारखंड के CM हेमंत सोरेन

Hemant Soren Govt @ 3 Years: 48 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्राक्कलित राशि 160 करोड़ रुपये रही. सरकार ने उसी दिन 6 झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का भी उद्घाटन किया, जिसकी लागत 27.19 करोड़ रुपये बतायी गयी है. 23.80 करोड़ रुपये की लागत वाले 7 मॉडल स्कूल का भी उद्घाटन हुआ.

By Mithilesh Jha | December 26, 2022 4:08 PM
an image

Hemant Soren Govt @ 3 Years: झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की सरकार 29 दिसंबर 2022 को तीन साल पूरे कर रही है. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) प्रदेश की जनता को 50 मॉडल स्कूल का तोहफा देने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर 2022 को झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Sthapna Diwas) पर 48 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का ऑनलाइन उद्घाटन किया था.

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पर खर्च आये थे 160 करोड़ रुपये

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने इन स्कूलों का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. 48 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (School of Excellence) की प्राक्कलित राशि 160 करोड़ रुपये रही. सरकार ने उसी दिन 6 झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का भी उद्घाटन किया, जिसकी लागत 27.19 करोड़ रुपये बतायी गयी है. 23.80 करोड़ रुपये की लागत वाले 7 मॉडल स्कूल (Model Schools in Jharkhand) का भी उद्घाटन हुआ.

Also Read: झारखंड के मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन के बारे में Google पर क्या-क्या खोज रहे लोग
9 प्लस टू स्कूलों का सरकार ने कराया निर्माण

हेमंत सोरेन की सरकार ने 9 प्लस टू स्कूलों में नये विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया. इस पर 11.68 करोड़ रुपये खर्च हुए. छह छात्रावास के निर्माण पर 9 करोड़ रुपये सरकार ने खर्च किये. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 6.60 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में 6 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का भी निर्माण करवाया है. 2.65 करोड़ रुपये की लागत से सरकार ने एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निर्माण करवाया है.

2 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय

झारखंड की महागठबंधन की सरकार ने दो नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का भी राज्य में निर्माण करवाया. इन दो आवासीय स्कूलों के निर्माण पर 3 करोड़ रुपये का खर्च आया. इसके अलावा इस सरकार ने DIET, कोडरमा के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ब्लॉक का भी निर्माण करवाया.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर बोला हमला
248.42 करोड़ की 86 योजनाओं का हुआ था उद्घाटन

इस सरकार इस सरकार ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, मॉडल स्कूल, +2 स्कूलों में नये विद्यालय भवन, बालिका छात्रावास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, डीआईईटी कोडरमा के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ब्लॉक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण से जुड़ी 86 योजनाओं पर 248.42 करोड़ रुपये खर्च किये.

Exit mobile version