Hemant Soren Govt 3 Years: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा करने जा रही है. इसी के तहत सरकार जनता के बीच जाकर सरकारी योजनाओं से जोड़ने और विकास योजनाओं को धरातल पर लाने की कवायद में जुटी है. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेमंत सरकार ने 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर कई योजनायें लागू की थी. आज उन्हीं योजनाओं के बारें में बतायेंगे. किन-किन जिलों में कौन-कौन सी योजनाओं का शिलान्यास किया गया और क्या-क्या सुविधा मिली…
हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के साकची में स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण की घोषणा की थी. इस योजना का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था. इस अस्पताल भवन के निर्माण के लिए विभाग ने 4.18 अरब रुपये का टेंडर जारी किया है. एमजीएम अस्पताल के नया भवन 4.18 अरब रुपये में बनकर तैयार होगा. इसमें प्रशासनिक भवन, इमरर्जेंसी, पुरुष, महिला व बच्चा, वार्ड, बर्नयूनिट, गायनिक वार्ड, ब्लड बैंक, अलग-अलग विभाग, स्टॉफ क्वार्टर के अलावा पार्किंग व दूसरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एमजीएम अस्पताल के वर्तमान तीन नये ब्लॉक को छोड़कर शेष सभी बिल्डिं गों (इमर्जेंसी, ओटी, सभी वार्ड, सभी विभाग, बिल्डिं गभवन, स्टॉफ क्वार्टर) को तोड़कर उसके स्थान पर नया निर्माण कराया जायेगा.
जर्जर अवस्था में MGM अस्पताल
आपको बता दें कि महात्मा गांधी मेमोरियल महाविद्यालय की स्थापना 1961 में हुई थी. वर्तमान में इस चिकित्सा महाविद्यालय के 500 बेड वाले अस्पताल का भवन खराब हो चुका है, बहुत ही जर्जर अवस्था में है. इस सरकारी अस्पताल के द्वारा पूर्वी सिंहभूम के अलावा पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिलों के मरीजों का भी बहुत बड़ी संख्या में आगमन होता है. जिनके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था किया जाना अति आवश्यक है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया, पोटका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है. इसके लिये सरकार ने 11 लाख रुपये राशि प्रदान की है. वहीं, गढ़वा के रंका, भंडरिया और चिनिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ब्लॉक का निर्माण होना है. इसके लिये सरकार ने 11 लाख रुपये राशि प्रदान की है.
प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल का निर्माण
वहीं, पूर्वी सिंहभूम के कदमा में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है. इसके लिये सरकार ने 10.39 लाख रुपये राशि प्रदान की है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम और रामगढ़ में 100 बेडेड वाले प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल का भी निर्माण होना है. इसके लिये सरकार ने 7.50 लाख रुपये राशि प्रदान की है.
नामकुम में वेयर हाउस का निर्माण
रांची के नामकुम में वेयर हाउस का निर्माण होना है. इसके लिये सरकार ने 4.19 लाख रुपये दी है. वहीं, नामकूम के RCH परिसर में आयुष औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण किया जायेगा. इसके लिये 3 लाख से अधिक राशि प्रदान की गई है. रांची के बरियातू में राज्य फार्मेसी संस्था की आधारभूत संरचनायें के लिये 3.64 लाख रुपये दी गई है. वहीं, बोकारो में 50 बेडेड नवनिर्मित फिल्ड हॉस्पीटल के निर्माण के लिये सरकार ने साढ़े तीन लाख रुपये राशी प्रदान की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार के घर पहुंचकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं. सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है. आने वाले 2 साल में सरकार फिर से जनता से आशीर्वाद लेने जनता के बीच जाएगी. सरकार के 3 साल पूरे होने पर उनके ऐतिहासिक फैसलों और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.