8000 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कोचिंग पर हर साल 122 करोड़ खर्च करेगी हेमंत सोरेन सरकार

Hemant Soren Govt @ 3 Years: हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के युवाओं का भविष्य संवारने के लिए ‘मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत करेगी. विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में दाखिले की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी.

By Mithilesh Jha | December 28, 2022 4:29 PM

Hemant Soren Govt @ 3 Years: झारखंड के बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) की सरकार ने ‘एकलव्य प्रशिक्षण योजना’ (Eklavya Prashikshan Yojana) तैयार की है, तो उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ‘मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ (Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana) की भी शुरुआत करने की योजना है. इसके तहत हर साल 8,000 विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा देगी. इस योजना पर सरकार हर साल 122 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

युवाओं का भविष्य संवारने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना

हेमंत सोरेन की सरकार (Hemant Soren Jharkhand Sarkar) ने कहा है कि झारखंड के युवाओं का भविष्य संवारने के लिए उनकी सरकार ‘मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत करेगी. इसके तहत विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में दाखिले की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग (Free Coaching to Students of Jharkhand) कराने की व्यवस्था की जायेगी.

मुफ्त कोचिंग के लिए राज्य भर से चुने जायेंगे 8000 विद्यार्थी

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मुताबिक, इंजीनियरिंग से संबंधित प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 3,000 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा, जबकि मेडिकल के लिए 2,000, संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) के लिए 1,000, जन संचार (मास कॉम) के लिए 500, फैशन डिजाइनिंग/फैशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 500, होटल मैनेजमेंट के 500 और चार्टर्ड अकाउंटेंट/आईसीडब्ल्यूए के 500 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.

Also Read: Hemant Soren Govt @ 3 Years: 29 दिसंबर को 50 मॉडल स्कूलों की सौगात देंगे झारखंड के CM हेमंत सोरेन
45 कोचिंग संस्थानों में मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे चुने गये विद्यार्थी

चुने गये इन 8,000 विद्यार्थियों को 45 सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क तैयारी करने का मौका मिलेगा. परीक्षा की तैयारी करने वाले हर विद्यार्थी को सरकार की ओर से कोचिंग के दौरान प्रति माह 2,500 रुपये का डीबीटी के जरिये भुगतान किया जायेगा. सरकार ने यह भी कहा है कि कोचिंग संस्थानों को विद्यार्थियों की संख्या एवं कोचिंग सत्र की अवधि के आधार पर शत-प्रतिशत ट्यूशन फीस का भुगतान किया जायेगा.

कैसे लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ

  • मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों का झारखंड राज्य में स्थित किसी मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान से मैट्रिक या 10वीं पास होना जरूरी होगा. लेकिन, झारखंड राज्य की आरक्षण नीति का जिन लोगों को लाभ मिल सकता है, उनके लिए इस नियम में ढील दी जायेगी.

  • आवेदन करने वाले के परिवार की आय आयकर सीमा के दायरे में न हो.

  • वैसे प्रवेश परीक्षा, जिसकी कोचिंग लेना चाहते हैं, की अर्हता पूरी करते हों.

Also Read: ST, SC, अल्पसंख्यकों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए झारखंड को 7 एकलव्य आवासीय विद्यालय की सौगात
ऐसे होगा लाभार्थियों का चयन

मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए लाभार्थियों के चयन के लिए राज्य स्तरी सरकारी संस्थान अथवा राष्ट्रीय स्तर की किसी प्रतिष्ठित निजी एजेंसी के द्वारा संयुक्त चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसके आधार पर ही लाभुकों का चयन होगा.

Next Article

Exit mobile version