15 नवंबर तक है सीएम हेमंत सोरेन का व्यस्त कार्यक्रम, 11 नवंबर को विशेष सत्र, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

ईडी द्वारा माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के बाद राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. मुख्यमंत्री को आज साढ़े 11 बजे ईडी ने बुलाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2022 7:29 AM
an image

ईडी द्वारा माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के बाद राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है़ मुख्यमंत्री को गुरुवार 11: 30 बजे इडी ने बुलाया है. इधर मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार, वह गुरुवार को रायपुर जायेंगे. वहां आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 15 नवंबर तक व्यस्त हैं. इधर बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सरकार ने 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी, एसटी-एससी के आरक्षण बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुला रही है़ सत्र में दोनों प्रस्तावों का बिल पेश किया जायेगा. इसके पूर्व विशेष सत्र बुलाने के लिए 10 नवंबर को कैबिनेट बुलायी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो नवंबर से 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रमों की सूची जारी की है. बुधवार की देर शाम यूपीए विधायकों की बैठक सीएम आवास पर हुई़ इस बैठक में इडी के समन के बाद भावी रणनीति पर चर्चा की गयी. यूपीए पूरी एकजुटता के साथ वर्तमान परिस्थिति का मुकाबला करने की बात कही गयी है़ बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि सरकार पूरी कानूनी सलाह के साथ आगे बढ़े.

15 नवंबर तक यूं व्यस्त रहेंगे सीएम

3 नवंबर : रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे.

4 से 7 नवंबर : पलामू, रामगढ़ व जमशेदपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे.

8 नवंबर : बोकारो के लुगुबुरू में अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन .

9 नवंबर : पाकुड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

10 नवंबर : कैबिनेट की बैठक होगी

11 नवंबर : विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे

12 नवंबर : सरायकेला-खरसावां में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे.

14 नवंबर : स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा

15 नवंबर : राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

Exit mobile version