Ranchi news : प्रदेश के लिए कार्य नहीं कर सकूं, इसलिए मुझे जेल में डाला गया था : हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने बोरियो में झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन, फतेहपुर में रवींद्रनाथ महतो व पोड़ैयाहाट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में जनसभा की और विपक्ष पर निशाना साधा

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:52 PM
an image

बोरियो, फतेहपुर, पोड़ैयाहाट. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार सभाएं कर रहे हैं. शुक्रवार को हेमंत सोरेन ने बोरियो में झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन, फतेहपुर में रवींद्रनाथ महतो व पोड़ैयाहाट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में जनसभा की और विपक्ष पर निशाना साधा. बोरियो के मंगरुटिकर फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने भाजपा प्रत्याशी लोबिन पर तंज करते हुए उन्हें बूढ़ा बैल कहा. उन्होंने कहा कि धनंजय सोरेन जहां युवा हैं, वहीं लोबिन बूढ़ा बैल हैं. भाजपा पर तीखा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए कार्य न कर सकूं, इसके लिए उन्हें जेल में डाला गया था. लेकिन, उन्होंने जेल से आने के बाद प्रदेश के लिए कई योजनाएं शुरू की.

सीएम ने कहा कि दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये कर दी जायेगी. गांव की रखवाली करनेवाले मांझी और गोड़ैत के मानदेय में जल्द वृद्धि की जायेगी. फतेहपुर हाइस्कूल मैदान में आयोजित सभा में सीएम ने लोगों से रवींद्रनाथ महतो को दोबारा जीत दिलाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी के खिलाफ भाजपा के लोग षड्यंत्र पर षड्यंत्र करने में लगे हैं.

मंडल मुर्मू को लालच देकर भाजपा में शामिल कराया

सीएम ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री एक साल से मेरी सरकार गिरने के लिए झारखंड में घूम रहे हैं. भाजपा संताल परगना को बांटने की साजिश कर रही है. मेरे प्रस्तावक मंडल मुर्मू को लालच देकर भाजपा में शामिल कराया.

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं

सीएम ने महागठबंधन सरकार की ओर से किये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि किसानों के लिए केसीसी ऋण, बिजली बिल माफ कराने के साथ 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी है. महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना लाने का काम किया. महिलाओं के खाते में चार किस्त आ चुकी है. हमें अच्छी तरह से पता है कि यहां के लोगों के लिए क्या काम करना है और क्या नहीं करना है. राज्य में 20 सालों तक भाजपा की सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया. वहीं, फतेहपुर में झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने अपने क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को गिनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version