Loading election data...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज झामुमो कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ करेंगे बैठक, इन बातों पर होगी चर्चा

सीएम कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कहेंगे. वहीं आपकी सरकार आपके द्वार अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे लाभ दिलाया जाये

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 5:02 AM
an image

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 दिसंबर को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है. सीएम दिन के एक बजे से मुख्यमंत्री आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद दिन के 4.30 बजे से गठबंधन दल के विधायकों के साथ सीएम बैठक करेंगे.

बताया गया कि सीएम कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कहेंगे. वहीं आपकी सरकार आपके द्वार अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे लाभ दिलाया जाये, इस पर खासतौर पर चर्चा करेंगे. बैठक में जिला के पदाधिकारी से लेकर पंचायत स्तर तक के प्रभारी भी रहेंगे. इस बैठक में उन कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है, जहां 24 नवंबर से चल रहे आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत सीएम जिलों में रात्रि विश्राम नहीं कर सके थे.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 को गुमला में, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीडीसी ने वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
15 को खूंटी व 16 को चाईबासा जायेंगे सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 दिसंबर को खूंटी जिला में आयोजित आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. बताया गया कि विधानसभा सत्र के तुरंत बाद सीएम खूंटी चले जायेंगे. फिर वहां से चाईबासा जायेंगे. 16 को चाईबासा में आयोजित सरकार आपके द्वार अभियान में शामिल होंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास करेंगे.

Exit mobile version