24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या है, युवाओं को कैसे मिलेगा इसका लाभ? जानें विस्तार से

झारखंड में मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत युवाओं को प्रखंड स्तर पर रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. ये योजना कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित की जायेगी

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थापना दिवस के मौके पर युवाओं के हित में बड़े फैसले लेते हुए कई योजनाओं को लॉन्च किया. मुख्यमंत्री सारथी योजना इन्हीं में से एक है. इसके तहत युवाओं को प्रखंड स्तर पर रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुख्यमंत्री सारथी योजना कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित की जायेगी. अब तक राज्य में कौशल विकास सेंटर जिला मुख्यालय में ही चलते हैं. सारथी योजना के तहत प्रखंड स्तर पर भी सेंटर खोले जायेंगे.

इन सेंटरों में कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीन ऑपरेटर जैसे रोजगारन्मुख प्रशिक्षण दिये जायेंगे. तो वहीं गैर आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवाओं को एक हजार रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद अगर रोजगार नहीं मिला तो उन्हें प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा. रोजगार नहीं मिलने पर लड़के को एक हजार रुपये व लड़कियों को 1500 रुपये भत्ता दिया जायेगा

क्या है उद्देश्य

रोजगार के मामले में झारखंड की स्थिति अच्छी नहीं है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड की आंकड़ों को मानें तो बेरोजगारी दर के मामले में 17.3 फीसदी के झारखंड देश में तीसरे पायदान पर है. कोरोना काल के बाद स्थिति कुछ हद तक तो सुधरी लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया. हालांकि सरकार के स्तर से रोजगार सृजन के लिए कई प्रयास हुए. लेकिन वो नकाफी थी. सरकार की सोच है कि युवाओं के तकनीक से जोड़कर उन्हें रोजगार से जोड़ सकते हैं इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इस योजना की शुरूआत की.

देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में

साल 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में है. यहां करीब 34.1 फीसदी बेरोजगारी दर है. राजस्थान का 27.1 फीसदी है. इसके बाद झारखंड का ही नंबर आता है. पड़ोसी राज्य बिहार की बेरोजगारी दर 16 फीसदी है. पूरे देश की औसत बेरोजगारी दर दिसंबर माह में 7.84 फीसदी रही.

क्या है जरूरी पात्रता

आवेदक को झारखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है

आवेदन करने वालों की उम्र 18 साल या इससे अधिक होना जरूरी है

आवेदन करने के समय इन सभी जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है

स्थानीय प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

आयु प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें