भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Speech in Jharkhand Assembly) ने सोमवार को जमकर हमला बोला. विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब डराने-धमकाने से काम नहीं होने वाला है. खरीद-फरोख्त की कोशिश न करें. राज्य की जनता जाग चुकी है. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav) से पहले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में ही आपको इसका परिणाम देखने को मिल जायेगा.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को भी मुख्यमंत्री ने आड़े हाथ लिया. कहा कि स्थानीय नीति का कटऑफ डेट 1985 घोषित किया गया, तो ताली बजाकर उसका सुदेश महतो ने उसका स्वागत किया. अगर हम हर सदस्य की परची खोलना शुरू कर दें, तो सत्र एक दिन नहीं, एक साल का हो जायेगा. हम सदन के जरिये दिखाना चाहते हैं कि अब चोरी-डकैती से काम नहीं होगा.
Also Read: आदिवासी को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल करना चाहती है भाजपा, बोले हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने भाजपा नेताओं से पूछा कि ये लोग राज्य के पीड़ितों का रेस्क्यू क्यों नहीं करते. ये लोग चार्टर्ड प्लेन से आते हैं, जेट से आते हैं. सरकार पर सवाल खड़े करते हैं कि पीड़ितों का रेस्क्यू क्यों नहीं किया. हम पूछते हैं कि ये लोग खुद उनका रेस्क्यू क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि सरकार इस राज्य में किसी को मरने के लिए नहीं छोड़ सकती. हमने एक बच्ची को रेस्क्यू किया है. उसे दिल्ली भेजा है, इलाज के लिए. सरकार की कस्टडी में एक नौजवान जिंदगी और मौत से लड़ रहा था, उसे भी हमने हवाई जहाज से रेस्क्यू किया है.
हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके विधायकों को भी रेस्क्यू करके हमने भेजा है इलाज के लिए. इनके विधायक जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी गंभीरता से मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने सर्वे करा लिया है. उस सर्वे में वर्ष 2024 के चुनाव में इनका सूपड़ा साफ होने वाला है. इसलिए हमारी सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. हमारे तीन विधायक आज बंगाल में हैं. खरीद-फरोख्त के आरोप असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर लगे हैं.
Also Read: 1932 का खतियान और ओबीसी आरक्षण पर जल्द लायेंगे प्रस्ताव, विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने सदन में कहा कि दंगा करके किसी का भला नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लड़ता हो, वहां क्या खाक विकास होगा. उन्होंने कहा कि अडाणी के एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा ड्रग्स की सप्लाई होती है. लेकिन, वहां कोई एजेंसी जांच के लिए नहीं जाती है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सुखाड़ पर चर्चा के लिए भी तैयार थे. हमारी सरकार ने किसानों की ऋणमाफी की. समय से पहले बीज का वितरण किया. सबको पता है कि बारिश बहुत अच्छी नहीं हुई है. कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति है. सरकार गंभीर है. बहुत जल्द समीक्षा के बाद पूरे राज्य के लिए बेहतर योजना तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम अपने काम और उपलब्धियों की बदौलत इन्हें कुचलेंगे. इनके मंसूबों को कुचलेंगे. भाजपा के विधायकों को भी कुचलेंगे.
Also Read: विधानसभा में बन्ना गुप्ता-सरयू राय में नोंकझोंक, निर्दलीय विधायक बोले- आप भ्रष्ट मंत्री हैं
अपना भाषण शुरू करते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बहस के दौरान नोंक-झोंक होती रहती है. एक-दूसरे की बात हम सुनते हैं. मेरा आग्रह होगा कि आज के प्रस्ताव को पूरा सुनें. मैदान छोड़कर भागने का प्रयास न करें. राज्य की सवा तीन करोड़ जनता में आप भी शामिल हैं. हम भी शामिल हैं. अगर हम सवा तीन करोड़ लोगों की इच्छा और आकांक्षा को पूरी करना चाहते हैं, तो उसमें आपकी इच्छा भी शामिल है.