नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल जनवरी से, सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश- 31 दिसंबर तक तैयारी पूरी करें अधिकारी

सीएम ने कहा कि सैलानियों के आवासन, खानपान, परिवहन और अन्य सुविधाएं बेहतर हो, इसका ख्याल रखें. जो अधिकारी व्यवस्थापक हैं उन्हें इसके लिए डेट लाइन दी जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2023 11:54 AM
an image

रांची : नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल अगले वर्ष जनवरी माह में होना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फेस्टिवल की चल रही तैयारियों 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. वह इसे लेकर गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. सीएम ने कहा कि झारखंड के टूरिज्म सेक्टर में काफी संभावनाएं हैं. ऐसे में नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल के माध्यम से हम पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं. ऐसे कार्यक्रमों से यहां के पर्यटक स्थलों के प्रति देश- दुनिया के सैलानियों का आकर्षण बढ़ेगा. इसका भव्य और शानदार आयोजन होना चाहिए. सीएम ने कहा कि इस फेस्टिवल के प्रति ज्यादा से ज्यादा निवेशक आकर्षित हों और यहां आएं, इसके लिए रोड मैप तैयार करें. उनके लिए यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और उसमें वे शिरकत करें इसके लिए योजना बनायें. इससे झारखंड के पर्यटन को एक बेहतर मुकाम मिलेगा.

सीएम ने कहा कि सैलानियों के आवासन, खानपान, परिवहन और अन्य सुविधाएं बेहतर हो, इसका ख्याल रखें. जो अधिकारी व्यवस्थापक हैं उन्हें इसके लिए डेट लाइन दी जाये. सीएम ने कहा कि फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों को आसपास के इलाकों के पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण करने की व्यवस्था करें. इसके लिए एक टूरिस्ट सर्किट तैयार करें और उसी अनुरूप पर्यटकों को इन पर्यटक स्थलों को दिखाने के लिए ले जाने की व्यवस्था करें. इसमें पलामू किला , बेतला नेशनल पार्क और लोध जलप्रपात जैसे पर्यटक स्थल को शामिल करें. सीएम ने कहा कि फेस्टिवल के जरिये स्थानीय खेल, लोक कला और ट्राइबल व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाये.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात, शुरू होंगे ये खास कार्यक्रम

हॉकी और आर्चरी जैसे खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन हो और स्थानीय टीमों को भागीदारी का मौका मिले तथा उन्हें पुरस्कृत किया जाये. पर्यटकों स्थानीय और ट्राइबल व्यंजन परोसा जाये और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाओं, गीत- नृत्य-संगीत की प्रस्तुति हो,इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे , पर्यटन सचिव मनोज कुमार , पर्यटन निदेशक अंजली यादव और पीआरडी निदेशक राजीव लोचन बक्शी मौजूद थे.

फेस्टिवल में होंगे कई मनोरंजक कार्यक्रम

बताया गया कि नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल में योगा, मेडिटेशन, साइक्लोथान, क्राफ्ट मेला, फूड स्टॉल, बोटिंग, बच्चों के मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई और अन्य इवेंट्स भी होंगे. यहां आगंतुकों के रहने के लिए लग्जरी टेंट लगाये जा रहे हैं. उनके खान-पान और परिवहन की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इस बाबत जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.सीएम ने कहा कि नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल में जो भी आगंतुक और सैलानी आयें, उनके लिए सुविधाएं और व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त कर ली जानी चाहिए.

Exit mobile version