CM Hemant Soren से अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) से अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और योगेंद्र यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उनसे झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
रांची: अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव, झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मंगलवार देर शाम उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनसे मिलने आए लोगों ने झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर बात की. सीएम हेमंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
अर्थशास्त्री श्री ज्यां द्रेज से सीएम हेमंत सोरेन की झारखंड के मुद्दों पर हुई बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि जाने माने अर्थशास्त्री श्री ज्यां द्रेज से झारखंड के मुद्दों पर बात हुई. उनके द्वारा किये गये पोस्ट की तस्वीर पर साफ साफ देखा जा सकता है कि सीएम हेमंत उनके आगमन पर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. अर्थशास्त्री साइकल से उनके आवास पर पहुंचे हैं. जिसके बाद एक तस्वीर पर दोनों बात करते हुए कहीं जाते दिखाई पड़ रहे हैं.
झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल से भी की मुलाकात
इसके थोड़ी ही देर बाद सीएम हेमंत ने एक और पोस्ट किया. जहां वे झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते दिखाई पड़ रहे हैं. उनके साथ अर्थशास्त्री श्री ज्यां द्रेज, योगेंद्र यादव समेत कई लोग हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ एक पोस्ट कर लिखा कि झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उन्होंने महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और यथोचित कार्रवाई करेगी.जनता की आवाज सुनना और उनके हितों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है.
हेमंत सोरेन की योगेंद्र यादव से भी हुई मुलाकात
हेमंत सोरेन ने इस दौरान चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव से मुलाकात की. वह भी उनसे मिलने उनके आवास पहुंचे थे. उस वक्त उनके साथ झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल और ज्यां द्रेज भी थे. झारखंड के सीएम ने एक तस्वीर के साथ पोस्ट कर लिखा कि जाने माने राजनीतिक कार्यकर्ता और पूर्व चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव से मिलकर अत्यंत प्रसन्नता हुई. झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण रही. इस बीच राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों पर उनके साथ सार्थक चर्चा हुई. उनके अनुभव और सुझावों का स्वागत है.
Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की 555 करोड़ से अधिक की सौगात, बीजेपी पर साधा निशाना