Loading election data...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द, अब आगे क्या होगा ?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव आयोग को कर दी है. अब सवाल है कि सदस्यता जायेगी तो क्या- क्या होगा. क्या मुख्यमत्री हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री चुने जायेंगे. झारखंड के राजनीति की दिशा क्या होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 6:44 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द, अब आगे क्या होगा ? I jharkhand politics update

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने की सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव आयोग को कर दी है. अब सवाल है कि सदस्यता जायेगी तो क्या- क्या होगा. क्या मुख्यमत्री हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री चुने जायेंगे. झारखंड के राजनीति की दिशा क्या होगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Office of Profit) मामले में निर्वाचन आयोग के बाद राज्यपाल ने भी अपना फैसला सुना दिया है. बरहेट विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक हेमंत सोरेन (Hemant Soren JMM) की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गयी है. राज्यपाल इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग राज्य चुनाव आयोग को देंगे. इसके बाद चुनाव आयोग इसकी अधिसूचना जारी करेगा.

Next Article

Exit mobile version