18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद हेमंत सोरेन का सीएम चंपाई सोरेन को संदेश, इन कार्यकर्ताओं को ही दें लोकसभा का टिकट

जेल से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी पदाधिकारियों खास कर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को संदेश भिजवाया है कि वैसे ही कार्यकर्ता को टिकट दें, जो पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं.

झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. वहीं इंडिया गठबंधन के राज्य में सबसे महत्वपूर्ण घटक झामुमो ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत, खूंटी से कालीचरण मुंडा व हजारीबाग से जेपी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. पर झामुमो ने अभी तक पत्ता नहीं खोला है. पार्टी की ओर से बस इतना ही कहा जाता है कि कांग्रेस की घोषणा के बाद ही झामुमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा. झामुमो प्रदेश में राजमहल, दुमका, गिरिडीह, जमशेदपुर व सिंहभूम से उम्मीदवार खड़ा करेगा.

हेमंत सोरेन ने जेल से भिजवाया संदेश :

सूत्रों ने बताया कि जेल से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी पदाधिकारियों खास कर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को संदेश भिजवाया है कि वैसे ही कार्यकर्ता को टिकट दें, जो पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. किसी आयातित को टिकट न दें. गौरतलब है कि जमशेदपुर में भाजपा से एक नेता को लाकर टिकट देने की अफवाह उड़ी थी. जबकि उक्त नेता का पार्टी की जिला समिति ने कड़ा विरोध किया था. इसके बाद यह मामला हेमंत सोरेन के पास पहुंचा. तब उन्होंने स्पष्ट संदेश भिजवाया को आयातित नहीं, समर्पित नेताओं को ही दें टिकट.

Also Read: हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली, कहा- इस मामले में अब सुनवाई निरर्थक

प्रत्याशियों के नामों की घोषणा छह-सात को

सूत्रों ने बताया कि छह या सात अप्रैल को झामुमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकता है. इसमें राजमहल से विजय हांसदा का नाम तय माना जा रहा है. वहीं दुमका से स्टीफन मरांडी या नलिन सोरेन, गिरिडीह से मथुरा महतो, सिंहभूम से दशरथ गगराई उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं जमशेदपुर से पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य सुनील महतो, सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो अथवा आस्तिक महतो का नाम उछल रहा है. हालांकि इस सीट पर उम्मीदवार कौन होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है.

हेमंत सोरेन की पेंटिंग पोस्ट करने के मामले में केस

रांची/धनबाद: धनबाद अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक रविंद्र टुडू के आवेदन पर धनबाद थाना में फेसबुक पेज झारखंड चौपाल के संचालक पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. रविंद्र टुडू गोविंदपुर के बागदुड़ी के रहनेवाले हैं. रविंद्र ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि उक्त पेज पर पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के हाथों में हथियार दिखाते हुए एक पेंटिंग पोस्ट की गयी है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. पुलिस ने झारखंड चौपाल के संचालक पर मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें