18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक से पहले सीएम चंपाई सोरेन से मिले हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री ने किए सभी कार्यक्रम रद्द

झारखंड में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुधवार को सीएम हाउस में बुलायी गयी है. मंगलवार को सीएम चंपाई सोरेन ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और रांची में ही रहे. पू्र्व सीएम हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की.

रांची: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन मंगलवार को रांची में ही रहे. किसी कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए. दुमका और रांची समेत सभी कार्यक्रम उन्होंने रद्द कर दिए. तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच बुधवार को होनेवाली सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक से पहले मंगलवार को राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. 3 जुलाई को सीएम आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुलायी गयी है.

दुमका के कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए सीएम चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मंगलवार को दुमका में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होना था, लेकिन उपराजधानी दुमका में योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हुए. उन्होंने दुमका दौरा रद्द कर दिया. मंत्री बसंत सोरेन और दुमका सांसद नलिन सोरेन कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

प्रतिभा सम्मान समारोह में भी नहीं हुए शामिल

रांची के होटवार में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शरीक नहीं हुए.

सीएम चंपाई सोरेन से मिले राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बुधवार को होनेवाली सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक को लेकर विचार विमर्श किया.

झारखंड के सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक आज

झारखंड के सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुधवार को है. दिन के 11 बजे से रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में बैठक बुलायी गयी है. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले विधायक को आमंत्रित किया गया है.

Also Read: Hathras Stampede: हाथरस हादसे पर सीएम चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

Also Read: Champai Soren: झारखंड के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है प्राथमिकता, नेशनल डॉक्टर्स डे पर बोले सीएम चंपाई सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें