रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. उन्हें 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी थीं.
28 नवंबर को मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
इंडिया गठबंधन को मिली है शानदार जीत
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को शानदार जीत मिली है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राजद और भाकपा माले को कुल 56 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है. झामुमो ने 34 विधानसभा सीटें जीती हैं. कांग्रेस को 16, राजद को चार और भाकपा माले को दो सीटों पर जीत मिली है. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण
विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ नयी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया.