रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. जहां उन दोनों के बीच 5 विवि में कुलपति और दो विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा राज्य की विकास को लेकर भी चर्चा हुई. दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक बाचचीत चलती रही. सीएम ने उन्हें राज्य सरकार के विकास कार्यक्रमों व विधि-व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास की भी जानकारी दी.
ज्ञात हो कि राज्यपाल की ओर से गठित सर्च कमेटी द्वारा तैयार पैनल के आधार पर रांची विवि, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, जमशेदपुर महिला विवि व झारखंड राज्य ओपेन विवि में कुलपति की नियुक्ति की जा रही है. वहीं सिदो-कान्हू मुर्मू विवि व विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति हो रही है.
कमेटी द्वारा हर विवि के लिए तीन-तीन नाम की अनुशंसा की गयी, जिस पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री की सलाह पर एक-एक नाम पर सहमति बनी. सर्च कमेटी की अनुशंसा पर रांची विवि में अजीत कुमार सिन्हा, डीएसपीएमयू में डॉ तपन शांडिल्य और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में सुकदेव भोई के वीसी बनने की संभावना है. वहीं जमशेदपुर वीमेंस विवि में डॉ शुक्ला मोहंती को वीसी बनाने की चर्चा थी, लेकिन संभावना है कि उनकी जगह किसी और की नियुक्ति होगी. प्रोवोसी पवन पोद्दार व विमल प्रसाद सिंह को बनाने की संभावना है.
रांची विवि में डॉ रमेश पांडेय का कार्यकाल मार्च 2021 में समाप्त हो गया था. इसके बाद प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार को कुलपति का प्रभार दिया गया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में वीसी डॉ एसएन मुंडा का कार्यकाल 17 मई 2021 को समाप्त हो गया. इन्हें तीन माह का विस्तार दिया गया. तीन माह पूरे होने पर वीसी की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कुलपति का प्रभार दिया गया है. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 मई 2021 को समाप्त हो गया.
सोमवार तक अधिसूचना जारी होने की संभावना है. राज्य में जमशेदपुर महिला विवि और झारखंड राज्य ओपेन विवि में पहली बार वीसी की नियुक्ति हो रही है, जबकि अन्य विवि में लगभग एक वर्ष से वीसी का कार्य प्रभार में चल रहा है.
Posted By: Sameer Oraon