Hemant Soren New Year Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश की 56 लाख महिलाओं को नये साल से पहले बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने खुद इसकी घोषणा कर दी है. हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ के जरिए इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ मैराथन हाई लेवल मीटिंग करने के बाद झारखंड के सीएम ने ट्वीट किया और स्पष्ट कर दिया कि 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.
मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम की तैयारियों की सीएम ने की समीक्षा
हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज आवास में 28 दिसंबर को होने वाले ऐतिहासिक झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) कार्यक्रम की तैयारियों, राजस्व संग्रहण और झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) से जुड़े विषयों पर वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुआ.’ इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई किस्त 28 दिसंबर को महिलाओं के अकाउंट में आ जाएंगे.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नामकुम के आर्मी मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नामकुम के कुटिया चौक आर्मी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500-2500 रुपए लाभुक महिलाओं के खाते में भेजने की शुरुआत करेंगे. करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में यह राशि भेजी जायेगी.
मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी ताजातरीन खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
24 जिलों की 3 लाख से अधिक महिलाएं आएंगी रांची
नामकुम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों से 3 लाख से अधिक लाभुकों के शामिल होने की उम्मीद है. ग्राउंड में मुख्य मंच के साथ-साथ लाभुकों के बैठने के लिए भी ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. मुख्य मंच के आसपास की सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद रहेगी. जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है. सड़कों पर आवागमन प्रभावित न हो, इसका भी ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, 3 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता
लाइटिंग से गिरजाघरों की बढ़ी खूबसूरती, बाजार पर चढ़ा क्रिसमस का रंग