मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले के खिलाफ शनिवार को अरगोड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है. यह मामला झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी मनोज कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल से भी मदद ले रही है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उक्त तीनों के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. जो किसी भौकाल टीवी के नाम पर यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर प्रसारित किया गया है. वीडियो में मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपमानजनक तथ्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है.
ऐसा कर सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके कारण संपूर्णा झारखंड के लोग मर्माहत हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी आक्रोश है. इसलिए पुलिस मामले में यूट्यूब, फेसबुक के संचालक, रिपोर्टर और बयानबाजी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करनेवालों की पहचान कर कार्रवाई की जाये.