11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियान जोहार यात्रा पर बोले हेमंत सोरेन- झारखंड के लोगों को लूट रहे बाहरी लोग, भाजपा पर जमकर बरसे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में तीन वर्षों की उपलब्धियां गिनायीं. कहा : राज्य अलग करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गयी. जिसने राज्य बनाये, उसे मौका ही नहीं मिला. 20 साल तक लोगों का शोषण किया गया. खनिजों को लूटा गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, मूलवासियों और आदिवासियों को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए ‘खतियानी जोहार यात्रा’ की जा रही है. दूसरे राज्य के लोगों की नजर में झारखंड चरागाह है. यहां बाहरी लोग आकर संपत्तियों को लूट रहे हैं. लोगों का शोषण करते हैं, हक-अधिकार मारते हैं और अपनी जेबें भरते हैं. मुख्यमंत्री सोमवार को ‘खतियानी जोहार यात्रा’ के तहत चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने अपने संबोधन में तीन वर्षों की उपलब्धियां गिनायीं. कहा : राज्य अलग करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गयी. जिसने राज्य बनाये, उसे मौका ही नहीं मिला. 20 साल तक लोगों का शोषण किया गया. खनिजों को लूटा गया. जिसने गुजरात, मुंबई, दिल्ली को चलाया, वह देश चला रहे हैं. सभी राज्यों का विकास हुआ, लेकिन उसी के शासन में झारखंड पीछे रह गया. किसी भी झारखंडी को पांच साल तक मुख्यमंत्री नहीं रहने दिया गया. गुजरात को गुजराती, महाराष्ट्र को महाराष्ट्री, बिहार को बिहारी चला रहे हैं, लेकिन झारखंड को छत्तीसगढ़ के लोगों ने चलाया.

सरकार गिराने के लिए सुपारी दे रखी है

श्री सोरेन ने कहा : हमारी सरकार को गिराने के लिए कई तरह की षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. मानो सुपारी दे रखी है. सरकार को बदनाम करने में लगे हैं. भाजपा का न तो राज्य बनाने और न ही देश को आजाद कराने में कोई भूमिका है, लेकिन धन-बल के बूते आज सरकार चला रही है. देश में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं. एक-दो और घोटाले हुए, तो देश की स्थिति श्रीलंका जैसी हो जायेगी. गरीबों से हक छीन कर पूंजीपतियों को दिया जा रहा हैं.

केंद्र सरकार ने ‘अग्निवीर’ लाकर फौजियों की नौकरी मात्र चार साल की कर दी है. इसके बाद वे बेरोजगार हो जायेंगे. रेलवे व बैंक को सीमित किया जा रहा है. रेल, रेलवे स्टेशन को बेचा जा रहा है. महंगाई पर कहा कि पहले इन्हें महंगाई डायन लगती थी, अब उन्हें भौजाई नजर आ रही है. विकास की जगह 24 घंटे चुनाव जीतने की तैयारी में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हमने योजनाबद्ध तरीके से चुनाव लड़ा और डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंका.

‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहा है विपक्ष :

श्री सोरेन ने कहा कि हमने संघर्ष यात्रा निकालकर लगभग सभी जिलों का दौरा किया. इस दौरान लोगों की पीड़ा देखी. राज्य का हर कर्मचारी दुखी मिला. मानो ‘राम भरोसे हिंदू होटल’ चल रहा है. पूर्व की सरकार में पारा शिक्षक, सेविका, सहायिका हक की लड़ाई के लिए मंत्री व मुख्यमंत्री का घेराव करते थे. हक व अधिकार मांगने पर उन्हें लाठी मिली. पारा शिक्षक 11 माह सड़कों पर आंदोलन करते थे. हमारी सरकार बनी, तो पारा शिक्षक 12 माह में 11 माह स्कूल में रहकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं.

हाल के दिनों में झारखंड के दौरे पर आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके कई नेताओं ने झारखंड सरकार को बदलने की बात कही. उन्हें मालूम नहीं है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार को जनता ने कुर्सी पर बैठाया है. विपक्ष सत्ता में आने के लिए ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा. मैंने ऐसी लकीर खींची है कि उन्हें जन्म-जन्म तक सत्ता का सुख नसीब नहीं होगा. कार्यक्रम को मंत्री सत्यानंद भोगता ने भी संबोधित किया. कहा कि तीन साल में राज्य का विकास हुआ है. चतरा में बिजली, सड़क, शिक्षा, पुल-पुलिया को दुरुस्त किया गया हैं. कार्यक्रम का संचालन जेएमएम जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें