झारखंड के CM हेमंत सोरेन आज 3469 शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, सबसे अधिक रांची के अभ्यर्थी होंगे बहाल
झारखंड में सबसे अधिक 280 शिक्षकों की नियुक्ति रांची जिले में होगी. जबकि, सबसे कम 67 शिक्षक लातेहार में नियुक्त किये जायेंगे. गौरतलब है कि राज्य के हाइस्कूलों में शिक्षकों के लगभग आधे पद रिक्त हैं.
राज्य के हाइस्कूलों में नवनियुक्त 3469 शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पांच वर्ष के दौरान पहली बार राज्य में एक साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. नियुक्ति पत्र वितरण के लिए पूरे राज्य के शिक्षकों को रांची बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार, कुल 26 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. राज्य भर में सबसे अधिक 280 शिक्षकों की नियुक्ति रांची जिले में होगी. जबकि, सबसे कम 67 शिक्षक लातेहार में नियुक्त किये जायेंगे. गौरतलब है कि राज्य के हाइस्कूलों में शिक्षकों के लगभग आधे पद रिक्त हैं. हाइस्कूल में शिक्षकों के 25199 पद सृजित हैं. इनमें से 11 हजार से अधिक पद रिक्त हैं. राज्य के अधिकतर हाइस्कूल में सभी विषयों के शिक्षक नहीं हैं. अगले माह छह हजार और शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी है.
जनजातिय व क्षेत्रीय भाषा में सबसे कम शिक्षक :
हाइस्कूल में कुल 26 विषय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. कुल 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. इनमें से लगभग आठ हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी है. जबकि नौ हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इनमें सबसे अधिक 779 शिक्षक इतिहास/नागरिक विषय में नियुक्त हुए हैं. वहीं, पंचपरगनिया, हो में एक-एक शिक्षक का चयन हुआ है. जबकि, खड़िया व खोरठा में एक-एक भी शिक्षक चयनित नहीं हुए हैं.
आवश्यकता के अनुरूप पदस्थापन :
शिक्षकों का पदस्थापन जिलावार आवश्यकता के आकलन के बाद किया गया है. जिस जिला में शिक्षकों की जितनी आवश्यकता थी उनके अनुरूप पदस्थापन किया गया है.
विषयवार शिक्षकों की संख्या
इतिहास/नागरिक 779
संस्कृत 398
भूगोल 341
हिंदी 337
अर्थशास्त्र 260
गणित/भौतिकी 268
अंग्रेजी 249
जीव विज्ञान/रसायन 232
खेल शिक्षक 184
कॉमर्स 118
संगीत 97
उर्दू 27
गृह विज्ञान 50
संताली 42
बांग्ला 29
कुड़ुख 28
नागपुरी 11
मुंडारी 11
कुरमाली 04
उड़िया 02
हो 01
पंचपरगनिया 01