16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में सीएम हेमंत की तस्वीर हटने से झामुमो नाराज, कहा- किसके इशारे पर ये सब हुआ

एक अक्तूबर को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में भारत स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि थे.

रांची : एक अक्तूबर को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तस्वीर को हटाने को लेकर झामुमो ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. पार्टी महासचिव और राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि यह केवल एक किसी मुख्यमंत्री का अपमान नहीं है. यह समस्त आदिवासियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह किसके इशारे पर हुआ, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में जाना था. मगर उनके नहीं पहुंचने पर उनकी तस्वीर हटा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी कार्यक्रम में चाहे वह राज्यपाल हो या मुख्यमंत्री. किसी के इशारे पर तस्वीर हटा देना कहीं से उचित नहीं है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए कि किसके आदेश और निर्देश पर यह हुआ. राजभवन के इशारे पर हुआ हो या यूनिवर्सिटी के इशारे पर हुआ हो. जो भी लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. झामुमो इस पर चुप नहीं बैठने वाला है. श्री पांडेय ने यह बात मीडिया से बापू वाटिका में झामुमो रांची समिति द्वारा आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम के दौरान कही.

क्या है मामला :

गौरतलब है कि एक अक्तूबर को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में भारत स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि थे. राज्यपाल के आने से पहले राजभवन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मुख्यमंत्री की तस्वीरें हटवा दी गयी. बाद में तसवीर दोबारा लगा दी गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष मुशताक आलम, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, केन्द्रीय सदस्य डॉ चिंतामनी सांगा, अंतु तिर्की, अश्विनी शर्मा, जनक नायक, कलाम आजाद, बीरू साहु, बीरू तिर्की, आदिल, रामशरण, कुदुस, डॉ बबलू राम, परमिंदर सिंह नामधारी, संजय राय समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झामुमो का बीजेपी पर हमला- महिला आरक्षण बिल 2010 में राज्यसभा से पारित बिल का नया फ्लेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें