मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खतियानी जोहार यात्रा के तहत 31 जनवरी को लेकर रोड शो और सभा प्रस्तावित है. जिसे लेकर झामुमो ने तैयारी शुरू कर दी है. एक सप्ताह पहले ही झामुमो जिलाध्यक्ष ने पार्टी के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सभी के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर दी. जिसके बाद से झामुमो की तैयारी जोर शोर से चल रही है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए शहर में 20 होर्डिंग लगायी जायेगी. अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 1700 मोटरसाइकिल की अलग-अलग टीम खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगी.
इधर पोटका विधानसभा क्षेत्र विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में पंद्रह हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादूर किस्कु एवं डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिरजा सोरेन ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियान जोहार यात्रा ऐतिहासिक होगी. इसमे पोटका विधानसभा के सभी क्षेत्र से झामुमो कार्यकर्ता व लोग शामिल होंगे
गौरतलब है कि खतियानी जोहार यात्रा को लेकर 31 जनवरी को गोपाल मैदान में जनसभा रखी गयी है. जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जाएंगे. बता दें कि हेमंत सोरेन 30 जनवरी को सरायकेला में और 31 को जमशेदपुर में खतियानी जोहार यात्रा को लेकर रोड शो और सभा करेंगे. 30 की सभा सरायकेला स्टेडियम में होगी. सरायकेला में 30 को कार्यक्रम करने के बाद मुख्यमंत्री जमशेदपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. 31 की सुबह बिष्टुपुर परिसदन में प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे. सीएम का अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसको देखते हुए एडीएम नंद किशोर लाल के नेतृत्व में अधिकारियों ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.