Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, 14वें सीएम के रूप में ली शपथ, देखें वीडियो
Hemant Soren Oath Ceremony: रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें शपथ दिलायी.
Hemant Soren Oath Ceremony: रांची-राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी. उन्होंने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. इस मौके पर मंच पर हेमंत सोरेन के पिता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार
आज गुरुवार को हेमंत सोरेन ने फिर झारखंड की बागडोर संभाल ली. राज्य में फिर हेमंत सोरेन की सरकार है. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ उन्होंने ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हालांकि पहले कांग्रेस और राजद कोटे से एक-एक मंत्री के शपथ लेने की चर्चा थी, लेकिन ‘इंडिया गठबंधन’ में इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका था. यही वजह रही कि हेमंत सोरेन ने अकेले ही शपथ ली.
इन्हें दिया गया था राजकीय अतिथि का दर्जा
अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होनेवाले नेताओं को राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त था. देश के विभिन्न राज्यों से अतिथि रांची पहुंचे. कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के वरिष्ठ नेता समारोह में शामिल हुए.
समारोह में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. दर्जनभर से ज्यादा आला अधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने समारोह में उपस्थिति दर्ज कराकर ताकत दिखायी. पूरे राज्य से बड़ी संख्या में लोग रांची पहुंचे और समारोह के गवाह बने.
शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने ये खास
हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदय स्टालिन, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, कल्पना सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोकसभा सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा समेत सहित कई दिग्गज मौजूद थे.