हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण के बहाने इंडिया गठबंधन दिखाएगा पावर, मंच पर आएगा ‘पॉलिटिकल जलजला’
Hemant Soren Oath Ceremony : हेमंत सोरेन आज रांची के मोहराबादी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए इंडिया गठबंधन के नेता आ रहे हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव समेत कई नेता समारोह में शरीक होंगे.
Hemant Soren Oath Ceremony : हेमंत सोरेन आज 28 नवंबर (गुरुवार) को शाम चार बजे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं और शपथ लेने के बाद झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री बन जाएंगे. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है.
हेमंत अकेले लेंगे सीएम पद की शपथ
हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस और राजद कोटे से एक-एक मंत्री के शपथ लेने की चर्चा भी देर शाम तक चलती रही. हालांकि, इसको लेकर ‘इंडिया गठबंधन’ में कोई फैसला नहीं हुआ था. फिलहाल हेमंत सोरेन के अकेले ही शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेताओं को राजकीय अतिथि का दर्जा
शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दर्जनभर से ज्यादा आला अधिकारियों को इस समारोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शपथ ग्रहण समारोह में ‘इंडिया गठबंधन’ की ताकत भी दिखेगी. इस समारोह में देशभर से ‘इंडिया गठबंधन’ के आला नेता और गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. इन्हें सरकार ने राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है. इधर, कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन बुधवार शाम मोरहाबादी मैदान पहुंचे. उन्होंने समारोह की तैयारी का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये.
ये दिग्गज होंगे शामिल
- मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी
- राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा (कांग्रेस)
- शरद पवार, अध्यक्ष ( एनसीपी शरद पवार गुट)
- ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
- कोंराड कोंगकल संगमा, सीएम मेघालय
- भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब
- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल
- दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, माले
- अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली और आप पार्टी के अध्यक्ष
- उद्धव ठाकरे, शिवसेना(उद्धव) सह पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
- अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा
- महबूबा मुफ्ती, पीडीपी नेता, जम्मू-कश्मीर
- उदय स्टालिन, डिप्टी सीएम, तमिलनाडु
- डीके शिवकुमार, डिप्टी सीएम, कर्नाटक
- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
- मनीष सिसोदिया (आप, दिल्ली),
- राजेश रंजन (पप्पू यादव), सांसद
- संजय सिंह, सांसद (आप)
इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन भी मौजूद रहेंगे.
अबुआ सरकार की एक नयी पारी शुरू होगी : हेमंत सोरेन
शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप लोगों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ फिर से अबुआ सरकार चुनकर इस राज्य की शान बढ़ायी है. फिर से अबुआ सरकार की एक नयी पारी शुरू होगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से 28 नवंबर को रांची में होने वाले सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की.
Also Read: Jharkhand Election : झारखंडी अस्मिता को मिली जीत, पढ़ें अनुज लुगुन का खास आलेख