25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Oath Ceremony: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की दिलायी शपथ

Jharkhand Cm Oath Ceremony: हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलायी. लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

लाइव अपडेट

हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली झारखंड के सीएम पद की शपथ

हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलायी. रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को चौथी बार दिलाएंगे सीएम पद की शपथ

रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को चौथी बार सीएम पद की शपथ दिलाएंगे.

हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहुंच गए हैं.

हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में होगा शुरू

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा. मंच पर हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, डीके शिवकुमार, पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य दिग्गज मुख्य मंच पर मौजूद हैं.

शपथ ग्रहण में समारोह में पहुंचे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा. मंच पर हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल समेत अन्य पहुंच गए हैं.

शपथ ग्रहण में ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज पहुंचे

हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, डीके शिवकुमार, पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य दिग्गज मुख्य मंच पर मौजूद हैं.

हेमंत सोरेन 14वें सीएम के रूप में लेंगे शपथ, मंच पर पहुंचीं कल्पना सोरेन

हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है. आज राज्य के 14वें सीएम के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. मंच पर हेमंत सोरेन के पिता और पूर्व सीएम शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, कल्पना सोरेन और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज मौजूद हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में शिबू सोरेन और रूपी सोरेन

रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. मंच पर हेमंत सोरेन के पिता और पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन समेत कई दिग्गज मौजूद हैं.

Hemant Soren Oath: सीएम पद की शपथ लेने के लिए हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन घर से हुए रवाना

हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ शपथ लेने के लिए अपने आवास से रवाना हो गए है. हेमंत अपने घर से रांची के मोरहाबादी मैदान के लिए निकल गए हैं. हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

Hemant Soren Oath: सीएम पद की शपथ लेने के लिए हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन घर से हुए रवाना

हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ शपथ लेने के लिए अपने आवास से रवाना हो गए है. हेमंत अपने घर से रांची के मोरहाबादी मैदान के लिए निकल गए हैं. हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

Jharkhand CM Hemant Soren Oath: "पांच साल सरकार..", हेमंत सोरेन के शपथग्रहण से पहले बोले राजद नेता तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए है. रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बन रही है और यह सरकार 5 साल चलेगी.

Hemant Soren Oath: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रांची पहुंचते ही कही ये बात, झारखंड की जनता का किया धन्यवाद

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रांची पहुंच गए हैं. रांची पहुंचते ही एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन को चुन कर दोबारा सरकार बनाई है. मैं उनका आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा झारखंड में अलग परिस्थिति थी और जनता ने सूझबूझ के साथ लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चुनी है. देश की जनता के लिए झारखंड का परिणाम शुभ रहा है.

Hemant Soren Oath: शपथग्रहण में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में झारखंड में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाली CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य रांची पहुंचे. झामुमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उनका स्वागत किया.

VVIPs In Hemant Soren Oath: शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले वीवीआईपी के लिए पुलिस ने बनाया सुरक्षा का ये प्लान

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के नजरिये से शहर को पांच जोन में बांटा गया है. पहला जोन एयरपोर्ट, दूसरा जोन होटल रेडिशन ब्लू, तीसरा जोन होटल बीएनआर, चौथा जोन सर्किट हाउस और पांचवां जोन मोरहाबादी मैदान को बनाया गया है. दोनों होटल और सर्किट हाउस की सुरक्षा में आईपीएस अधिकारी की तैनाती गयी है. उन स्थानों पर वीवीआईपी ठहरेंगे. वहीं, मोरहाबादी मैदान सहित पूरे शहर को 36 सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा में छह आईपीएस अधिकारी सहित 2000 अतिरिक्त जवानाें को लगाया गया है.

Hemant Soren Oath Ceremony: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से रांची के लिए हुए रवाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उन्हें शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया था.

watch AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रांची रवाना होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे। pic.twitter.com/c1hXulGkMu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024

Jharkhand CM Oath Ceremony: राहुल गांधी दिल्ली से रांची के लिए हुए रवाना, हेमंत के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए आज इंडिया गठबंधन के बड़े नेता रांची पहुंच रहे हैं.


Jharkhand CM Oath Ceremony: राहुल गांधी दिल्ली से रांची के लिए हुए रवाना, हेमंत के शपथग्रहण में होंगे शामिल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए आज इंडिया गठबंधन के बड़े नेता रांची पहुंच रहे हैं.


Jharkhand CM Oath Ceremony: राहुल गांधी दिल्ली से रांची के लिए हुए रवाना, हेमंत के शपथग्रहण में होंगे शामिल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए आज इंडिया गठबंधन के बड़े नेता रांची पहुंच रहे हैं.


Jharkhand CM Oath Ceremony: राहुल गांधी दिल्ली से रांची के लिए हुए रवाना, हेमंत के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए आज इंडिया गठबंधन के बड़े नेता रांची पहुंच रहे हैं.


Hemant Soren Oath: शपथग्रहण में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में झारखंड में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाली CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य रांची पहुंचे. झामुमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उनका स्वागत किया.

Hemant Soren Oath Ceremony: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से रांची के लिए हुए रवाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उन्हें शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया था.

Hemant Soren Oath Ceremony: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से रांची के लिए हुए रवाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उन्हें शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया था.

watch AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रांची रवाना होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे। pic.twitter.com/c1hXulGkMu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024

VVIPs In Hemant Soren Oath: शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले वीवीआईपी के लिए पुलिस ने बनाया सुरक्षा का ये प्लान

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के नजरिये से शहर को पांच जोन में बांटा गया है. पहला जोन एयरपोर्ट, दूसरा जोन होटल रेडिशन ब्लू, तीसरा जोन होटल बीएनआर, चौथा जोन सर्किट हाउस और पांचवां जोन मोरहाबादी मैदान को बनाया गया है. दोनों होटल और सर्किट हाउस की सुरक्षा में आईपीएस अधिकारी की तैनाती गयी है. उन स्थानों पर वीवीआईपी ठहरेंगे. वहीं, मोरहाबादी मैदान सहित पूरे शहर को 36 सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा में छह आईपीएस अधिकारी सहित 2000 अतिरिक्त जवानाें को लगाया गया है.

Hemant Soren Oath: शपथग्रहण में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में झारखंड में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाली CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य रांची पहुंचे. झामुमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उनका स्वागत किया.

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत के राजतिलक में शामिल होने वाले वीवीआईपी के लिए 5 स्टार होटल में खास इंतजाम

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वीवीआईपी शामिल होंगे. उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गयी है. रांची के कई होटलों के कमरों की बुकिंग की गयी है. प्रमुख होटलों में दो दिनों की बुकिंग है. रेडिशन ब्लू में 27 और 28 नवंबर के लिए 30 कमरों की बुकिंग की गयी है. वहीं, बीएनआर में 15 से अधिक कमरों की बुकिंग है. इसके अलावा सर्किट हाउस और अन्य होटलों के कमरों की बुकिंग भी की गयी है.

Hemant Soren Oath : लाल पास वाले वाहन मंच के पीछे पार्क करेंगे गाड़ी

शपथग्रहण में शामिल होने के लिए आने वाले लाल पास वाले वाहन रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, डीसी आवास चौक से सीधे बायीं ओर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. उनके वाहन मंच के पीछे पार्क होंगे. हरा पास वाले वाहन रणधीर वर्मा चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, डीसी आवास चौक से बायें मुड़कर राजकीय अतिथिशाला मोड़ से दायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इनका पार्किंग ऑक्सीजन पार्क के सामने होगा. नीला पास वाले वाहन बापू वाटिका और सैनिक मैदान में पार्क होंगे. वहीं पीला पास वाले वाहन रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, करमटोली चौक, मोरहाबादी, टीआरआइ रोड से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

Hemant Soren Oath: शपथग्रहण में आने वाली गाड़ियों के लिए प्रशासन ने किये पार्किंग के इंतजाम

शपथग्रहण में भाग लेने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने पार्किंग के इतंजाम किये हैं जिससे कि उन्हें गाड़ी खड़ी करने में दिक्कत न हो. इसके लिए प्रशासन ने चार पास जारी किए हैं जिनमें लाल, हरा, नीला और पीला पास है.

Jharkhand Cm Oath Ceremony: मोहराबादी मैदान की ओर आने वाले गाड़ियों की एंट्री पर रोक

हेमंत सोरेन के शपथग्रहण को देखते हुए रांची के कई इलाकों में वाहनों की नो एंट्री रहेगी. बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. वहीं बोड़िया रिंग रोड से कार्यक्रम स्थल मोहराबादी मैदान की ओर आने वाली गाड़ियों के प्रवेश रात 8 बजे तक बंद रहेंगे.

Jharkhand CM Oath Ceremony: रांची में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद, देखें कब तक रहेगी मनाही

रांची में शपथग्रहण को लेकर सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड), चांदनी चौक (कांके रोड) के बीच, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट के बीच, एसएसपी आवास से रेडियम चौक के बीच, ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा.

Hemant Soren Oath Ceremony: रांची में बड़े वाहनों की नो एंट्री, कार्यक्रम में भाग लेने वाले गाड़ियों को मिलेगी एंट्री

शपथग्रहण को देखते हुए रांची में बड़े वाहनों को एंट्री पर रोक लगा दी गई है. रात 10 बजे तक गाड़ियों के आने पर पाबंदी है. इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाली गाड़ियों को ही प्रवेश की इजाजत दी गई है. वहीं छोटे-बड़े मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश की भी मनाही है.

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत के शपथग्रहण में 1 लाख से अधिक लोग हो सकते हैं शामिल, जाम के कारण बंद किया स्कूल

हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. शाम चार बजे शपथग्रहण कार्यक्रम होगा जिससे जाम की स्थिति हो सकती है. ऐसी स्थिति में स्कूल खुला रहने पर बच्चे घंटों जाम में फंस सकते हैं. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया जाता है.

Hemant Soren Oath Ceremony: आज रांची में बंद रहेंगे निजी और अल्पसंख्यक स्कूल, शपथग्रहण के कारण लिया गया फैसला

नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण रांची शहरी क्षेत्र में अवस्थित सभी कोटि के निजी और अल्पसंख्यक स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सभी ऐसे स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र भेजा गया है.

Hemant Soren Oath Ceremony Live: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा चाक-चौबंद

मोहराबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दर्जन भर से ज्यादा आला अधिकारियों को इस समारोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी अतिथियों के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए हैं.

Hemant Soren Oath Ceremony Live: हेमंत सोरेन आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, चौथी बार बनेंगे सीएम

हेमंत सोरेन आज 28 नवंबर (गुरुवार) को शाम 4 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेनेवाले हैं. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है.

सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं

हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर की शाम चार बजे से है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की शाम समारोह स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो.

हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना के साथ पहुंचे मोरहाबादी

कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की शाम विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचे और शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची के उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

हेमंत सोरेन पहुंचे मोरहाबादी, तैयारियों का लिया जायजा

झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह स्थल पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो.

ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शपथ ग्रहण में आएंगे

Jharkhand CM Ceremony Updates: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति दे दी है.

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

Jharkhand CM Ceremony Updates: लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए वे गुरुवार को रांची आएंगे.

इन अतिथियों के शपथ ग्रहण में शामिल होने की है संभावना

Jharkhand CM Ceremony Updates: माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के सीएम रेवंता रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

सभी मेहमान राजकीय अतिथि घोषित

Jharkhand CM Ceremony Updates: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होनेवाले सभी अतिथियों को राजकीय अतिथि घोषित किया गया है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. 28 नवंबर को अतिथि रांची आएंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वापस लौट जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, राजद और माले के वरीय नेता पहुंचेंगे.

पीएम मोदी और राहुल समेत कई दिग्गजों को न्योता

Jharkhand CM Ceremony Updates: हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उन्हें 28 नवंबर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.

हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को

Jharkhand CM Ceremony Updates: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर (गुरुवार) की शाम चार बजे से है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है. झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों को आमंत्रित किया है.

हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को

Jharkhand CM Ceremony Updates: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर (गुरुवार) की शाम चार बजे से है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है. झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों को आमंत्रित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें