Hemant Soren Oath Ceremony : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से अतिथि रांची पहुंचेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
सभी मेहमानों को राजकीय अतिथी किया घोषित
राज्य सरकार ने इन सभी गणमान्य लोगों को राजकीय अतिथि घोषित किया है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. सभी अतिथि 28 नवंबर को रांची आयेंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उसी दिन लौट जायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, राजद और माले के वरीय नेताओं का पहुंचना भी संभावित है. हालांकि, अब तक उनकी स्वीकृति राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुई है.
इन लोगों की आने की संभावना
जिन अन्य नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह में आना संभावित है उनमें माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के सीएम रेवंता रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं.
हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिया था न्योता
हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल से मिलकर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.