Hemant Soren Oath Ceremony: रांची-हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आज शाम चार बजे से है. समारोह में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बुधवार की शाम समारोह स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अफसरों को हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश
नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. पत्नी कल्पना सोरेन संग हेमंत सोरेन ने बुधवार की शाम समारोह स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से समारोह स्थल पर मंच निर्माण, साज-सज्जा, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत-सत्कार एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि समारोह स्थल तक आवागमन और पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो.
जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों-हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पेयजल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हों, ताकि किसी अतिथि या आगंतुक को परेशान नहीं होना पड़े. इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची के उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी होंगे शामिल
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन आज शपथ लेंगे. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने जानकारी दी है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क गुरुवार को रांची आएंगे और समारोह में शामिल होंगे. झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी, विधानसभा चुनाव के सीनियर को-ऑर्डिनेटर बीके हरिप्रसाद और छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मार्कम समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को ही रांची पहुंच गए.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट वेदर अपडेट