झारखंड के सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने पर सीएम हेमंत सोरेन का एतराज, किया ये आग्रह

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कर्मियों की छुट्टी रद्द करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एतराज जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से कहा कि सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द नहीं करें.

By Guru Swarup Mishra | November 2, 2024 7:12 AM

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द किए जाने पर एतराज जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी की छुट्टी रद्द नहीं करें. इस बाबत जिले के डीसी और एसपी को स्पष्ट निर्देश दें. जब्त की गयी गाड़ियों को भी अस्थायी रूप से छोड़ दें, ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो.

पर्व में छुट्टियां नहीं दिए जाने की मिली है सूचना: हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि 31 अक्टूबर को दीपावली थी, अब भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा, बांधना पर्व और चित्रगुप्त पूजा है. चार से आठ नवंबर तक छठ महापर्व है. ये पर्व झारखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इसमें सभी आमजन, सरकारी कर्मी, पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं, लेकिन सूचना मिली है कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर किसी प्रकार की छुट्टियां नहीं दी जा रही हैं.

चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री ने किया है अनुरोध

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि स्पष्ट निर्देश जिले के डीसी, एसपी को दें कि पूजा के लिए इन कर्मियों को छुट्टियां दें. छुट्टियों को रद्द नहीं करें. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा है कि बड़ी संख्या में बस एवं अन्य वाहनों को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य के लिए जब्त कर रखा है. वे इन वाहनों को दो नवंबर से आठ नवंबर तक अस्थायी रूप से छोड़ें, ताकि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर घर पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ पलामू कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज, बसपा प्रत्याशी ने किया ये आग्रह

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: हिमंता बिस्वा सरमा सत्ता पक्ष पर बरसे, बांग्लादेशी घुसपैठिए भगाने और 2.87 लाख सरकारी नौकरी का वादा

Next Article

Exit mobile version