हेमंत सोरेन का भाजपा पर हमला, कहा- लोकसभा चुनाव में जनता ने मारी लाठी, विधानसभा चुनाव में होगा सफाया

Hemant Soren News: जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि कल चुनाव कराएं, परसों बीजेपी का कर देंगे सफाया.

By Mithilesh Jha | June 29, 2024 10:44 PM
an image

Hemant Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार (29 जून) को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला. कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने इन्हें लाठी मारी. अब विधानसभा के चुनाव में राज्य से इनका सफाया हो जाएगा.

कल विधानसभा चुनाव की घोषणा करें, परसों भाजपा का कर देंगे सफाया

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि कल विधानसभा चुनाव की घोषणा करें, परसों से भाजपा का सफाया कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले विधानसभा जीत का जो सपना देख रहे हैं, वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने साबित होंगे. पांच माह बाद जेल से बाहर आने के बाद वह शनिवार को पहली बार कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे. इस मौके पर हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.

झामुमो कार्यकर्ताओं से बोले- विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें

बारिश के बीच कांके रोड स्थित आवास पर हेमंत सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि झारखंड में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की योजना बनायी जा रही है. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को मुट्ठी में कर लिया है. लेकिन देश में लोकतंत्र जिंदा है. सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत है और जनता ने जवाब दे दिया है.

मनुवादी सोच और सामंतवादी सोच को जवाब देगा झामुमो : हेमंत

उन्होंने कहा कि झामुमो ने संकल्प लिया है कि मनुवादी सोच और सामंतवादी सोच को जवाब देंगे. श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ कोई भी खड़ा न हो पाये, इसकी जुगत भिड़ाई जा रही है. उसी का परिणाम है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र में फंसाकर पांच महीने तक जेल में रखा गया. श्री सोरेन ने कहा कि जेल में उन्होंने आदिवासी, गरीब गुरबे, दलित बंदियों की तकलीफ देखी जिसे वह बयां नहीं कर सकते.

सड़क से सदन तक मुंहतोड़ जवाब देंगे

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के खनिजों से देश को हम राजस्व देते हैं और बदले में हमें भीख मिलती है. अब ये काम नहीं होगा. बहुत जल्द राज्य में और देश के अंदर में एक ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा जहां गरीब-गुरबों की आवाज सुनी जायेगी.

षड्यंत्रकारियों को सड़क से सदन तक मुंहतोड़ जवाब देंगे

उन्होंने कहा कि आज से सड़क से लेकर सदन तक हमलोग ऐसे षडयंत्रकारियों को मुहंतोड़ जवाब देंगे. केंद्र सरकार धन बल के दम पर बहुमत कम होने के बाद भी अपने बेईमान सहयोगियों के साथ मिलकर सत्ता पर काबिज है.

मोदी सरकार में पेपर लीक और ट्रेन हादसे हो रहे

हेमंत सोरेन ने कहा कि मोदी सरकार में नीट व नेट के पेपर लीक हो रहे हैं. वहीं ट्रेन दुर्घटना व एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिर रही है. इन लोगों ने सीरिंज से लोगों का खून चूस लिया है. संविधान की कई संस्थाओं को मुट्ठी में कर लिया. लेकिन जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है.

पड़ोसी राज्यों में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए, लेकिन वो रबर स्टांप हैं

हेमंत सोरेन ने कहा कि आपके आशीर्वाद से सबसे पहले देश में आदिवासी मुख्यमंत्री बना है. आपकी ताकत की बदौलत उनको झुकना पड़ा है. पड़ोसी राज्यों में उनको आदिवासी मुख्यमंत्री बनाना पड़ रहा है. लेकिन वो रबर स्टांप हैं.

Also Read

हेमंत सोरेन के समर्थन में रांची की सड़कों पर लगा पोस्टर, राहुल गांधी और CPI ने दी ये प्रतिक्रिया

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने का झामुमो ने मनाया जश्न

Exit mobile version