Loading election data...

CM Hemant का PM Modi के नाम खुला पत्र, कहा- बकाया राशि लौटाएं, झारखंड के विकास के लिए आवश्यक

सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बकाया राशि लौटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के विकास के लिए यह राशि आवश्यक है.

By Sameer Oraon | November 3, 2024 9:30 AM
an image

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खुला पत्र जारी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह झारखंड आ रहे हैं. कल प्रधानमंत्री भी झारखंड आ रहे हैं. मैं पुन: उनसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि हम झारखंडियों का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये लौटा दें. झारखंड और झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है.

सीएम हेमंत ने झारखंड के सांसदों से की अपील

सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा है: मैं भाजपा के दोस्तों खास कर सांसदों से अपील करूंगा कि वे हम झारखंडियों के इस बकाये को दिलाने में हमारी मदद करें. सीएम द्वारा जारी खुले पत्र में कहा गया है कि कोयला रॉयल्टी के रूम में 2900 करोड़ रुपये, पर्यावरण मंजूरी सीमा उल्लंघन के लिए 32000 करोड़ रुपये, भूमि अधिग्रहण मुआवजे के रूप में 41142 करोड़ रुपये और इस पर लगी सूद की राशि 60000 करोड़ रुपये पीएम मोदी लौटा दें. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि इस बकाया राशि से शिक्षा, स्वास्थ्य महिला और बाल विकास, पेयजल की योजनाएं चलायी जा सकती है.

सीएम हेमंत सोरेन ने न्यायालय के आदेश का दिया हवाला

मंईयां योजना, बच्चे, युवा, वृद्ध, किसान, मजदूर, आदिवासी-मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक, विस्थापित समाज, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए योजना चलाने में कठिनाई हो रही है. सीएम ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ ने राज्य के हित में फैसला दिया है. न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि खनन और रॉयल्टी शुल्क वसूलने का अधिकार राज्य को है. रॉयल्टी एक कर नहीं है और इसलिए इस पर कोई सीमा नहीं लगायी जा सकती है.

Also Read: Jharkhand Election: सिरदर्द बन चुके बागियों के खिलाफ BJP करेगी कड़ी कार्रवाई, नहीं ले रहे नामांकन वापस

भाजपा के पास ताकत नहीं कि आलाकमान से एक लाख 36 हजार करोड़ ला सके : कल्पना

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना आगामी चुनाव की दशा व दिशा तय करेगी. हमारी माता-बहनें इस बार विकास को चुनेगी. झारखंड की हेमंत सरकार ने 27 लाख लोगों को झारखंड निधि से पेंशन दी है. भाजपा के लोग अपनी नाकामी राज्य सरकार पर डाल देते हैं. हिम्मत है, तो पूरे देश में सर्वजन पेंशन लागू कर पेंशन की राशि एक हजार रुपये करें. यहां के भाजपा साथियों के पास यह ताकत ही नहीं है, कि आलाकमान से हमारा एक लाख 36 हजार करोड़ ला पायें. कल्पना सोरेन शनिवार को जमीरा पंचायत स्थित खेल मैदान में झामुमो प्रत्याशी बैजनाथ राम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बोल रही थीं.

Also Read: पीएम मोदी से पहले गढ़वा में गरजेंगे सीएम हेमंत सोरेन, इन 2 प्रखंडों में करेंगे चुनावी सभा

Exit mobile version