Loading election data...

Hemant Soren Press Conference: हिमंता बिस्व सरमा ने ले रखी है सुपाड़ी, बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

Hemant Soren Press Conference: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस से संवाद किया. उन्होंने हिमंता बिस्व सरमा पर सुपाड़ी लेने का आरोप लगाया. क्या है पूरा मामला?

By Mithilesh Jha | November 9, 2024 11:11 PM

Hemant Soren Press Conference: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हिमंता ने मेरी सरकार को अपदस्थ करने की सुपाड़ी ले रखी है. झारखंड के सीएम शनिवार को राजधानी रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की.

संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल करती है भाजपा – हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर चुनाव से ठीक पहले हुई इनकम टैक्स की छापेमारी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि यह पार्टी चुनाव के दौरान संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल करती है. कहा कि मेरे इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के यहां छापेमारी की गयी. हालांकि, अभी मैंने इसकी जानकारी नहीं ली है कि कहां-कहां छापेमारी हुई. क्या-क्या मिला.

जो अरबों डकार गए, उनके खिलाफ कुछ नहीं होता – मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विरोधियों के यहां भी छापे पड़े थे. उनके यहां से क्या-क्या मिले. कितने पैसे मिले, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग अरबों डकार गए, उनके खिलाफ कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि झारखंड के अलावा भी चुनाव होते हैं. वहां भी केंद्रीय एजेंसियां इसी तरह की छापेमारी करती है.

2024 के पहले चुनाव से पहले ऐसी छापेमारी होती थी – हेमंत सोरेन

उन्होंने पूछा कि चुनाव के बीच क्या ऐसी कार्रवाई वर्ष 2014 के पहले होती थी? उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारते. सीएम ने कहा कि इन लोगों ने शुरू किया है, तो राज्य की एजेंसी भी अपना काम कर रही है. उनके यहां भी पैसे मिल रहे हैं. ये लोग शुतुरमुर्ग की तरह सिर नीचे करके छिपे रहते हैं.

सबसे ज्यादा धनकुबेर किसके साथ हैं – हेमंत सोरेन

उन्होंने पूछा कि आज सबसे ज्यादा धनकुबेर किसके साथ हैं. हमारे साथ हैं क्या? सीएम ने कहा कि यह टॉम-जेरी का खेल जैसा है. पर जेरी के पास क्या मिलेगा, नहीं मिलेगा, यह तो समय बतायेगा. कुछ दिन पहले इन्होंने 30-40 जगहों पर छापेमारी की थी. 20 से 50 लाख रुपये भी नहीं मिले. क्या लोग अब घरों में कुछ हजार रुपये रख नहीं सकते.

डेमोग्राफी का मामला कोर्ट में – मुख्यमंत्री

झारखंड में डेमोग्राफी में हो रहे बदलाव के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. पीएम मोदी भी डेमोग्राफी पर बोलते हैं. पर मामला कोर्ट का है, तो कल ही सुप्रीम कोर्ट का इस पर कुछ आदेश आया है, उसे देखना चाहिए.

सहयोगी दलों में टकराव नहीं – हेमंत सोरेन

छतरपुर, विश्रामपुर, राजधनवार में इंडिया गठबंधन के 2-2 प्रत्याशी होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, सबकी सहमति से ही हुआ है. इंडिया गठबंधन के दलों में कहीं कोई टकराव नहीं है.

Also Read

Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा की हुंकार, घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाएं, झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएं

हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर ऐसे किया स्वागत, जमशेदपुर में समर्थकों ने बजाए ढोल-नगाड़े, देखें Video

राहुल गांधी ने झारखंड को दी 7 गारंटी, बोले- 3200 रुपए में धान खरीदेगी गठब‍ंधन सरकार

Jharkhand Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत

Next Article

Exit mobile version