11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : कल्पना के साथ हेमंत पहुंचे मोरहाबादी, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

कार्यक्रम स्थल पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश. सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अतिथियों के स्वागत व बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली.

रांची.

मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. तैयारियों का जायजा लेने बुधवार की शाम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल पहुंचे.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने समारोह स्थल पर मंच निर्माण, साज-सज्जा, विद्युत, ध्वनि व सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अतिथियों के स्वागत व बैठने की व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समारोह स्थल तक आवागमन और वाहनों की पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि आयोजन स्थल पर पेयजल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. मौके पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, विकास आयुक्त अविनाश कुमार सिंह, कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल, सचिव अमिताभ कौशल, डीसी वरुण रंजन, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

यहां ठहरेंगे अतिथि

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गयी है. राजधानी के कई होटलों के कमरों की बुकिंग की गयी है. प्रमुख होटलों में दो दिनों की बुकिंग है. रेडिशन ब्लू में 27 और 28 नवंबर के लिए 30 कमरों की बुकिंग की गयी है. वहीं, बीएनआर में 15 से अधिक कमरों की बुकिंग है. इसके अलावा सर्किट हाउस और अन्य होटलों के कमरों की बुकिंग भी की गयी है.

डीसी और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लेने के बाद डीसी वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने तैनात मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये. हर स्तर पर आकलन करने के बाद बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों को निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें