19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला महाकुंभ मेला में शामिल होने का न्योता, पवित्र गंगाजल भी किया गया भेंट

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महाकुंभ मेले में शामिल होने का न्योता मिला है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश राही ने यह निमंत्रण दिया है.

Hemant Soren, रांची : उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश राही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. साथ ही पवित्र गंगाजल और महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया.

राज्यपाल संतोष गंगवार को भी दिया गया न्योता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश राही को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने सीएम से लंबी बातचीत की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र उपाध्याय और सुरेश राही ने राज्यपाल संतोष गंगवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए न्योता दिया है. साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.

झारखंड की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

13 जनवरी से 26 जनवरी के बीच होता है महाकुंभ मेले का आयोजन

बता दें कि हर 12 साल में महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 जनवरी के बीच होता है. इस प्रतिष्ठित मेले में शामिल होने के लिए हर राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और देश के सभी बड़े दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. राज्य सरकार देश भर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कॉरिडोर के माध्यम से प्रयागराज की झांकी देखने को भी मिलेगी.

Also Read: पलामू में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन बोले- ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर कराया जाएगा सर्वे, झारखंड के बारे में क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें