हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का जवाब दे दिया है, कोई प्लान बी या प्लान सी नहीं है, बोले झामुमो नेता विनोद पांडेय

महुआ माजी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ईडी के सातवें समन का जवाब भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में जुटी है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वह लड़ने के लिए तैयार हैं.

By Mithilesh Jha | January 3, 2024 8:26 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा है कि कोई प्लान बी या प्लान सी नहीं है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का जवाब दे दिया है. इस जवाब पर ईडी की क्या प्रतिक्रिया होती है, उसके बाद आगे कोई बात करेंगे. झामुमो नेता विनोद पांडेय ने ये बातें कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में कहीं. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ईडी के सातवें समन का जवाब भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में जुटी है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वह लड़ने के लिए तैयार हैं. इस बात में कोई संशय नहीं है कि वह झारखंड के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. बीजेपी ने तनावपूर्ण स्थिति पैदा करने की कोशिश की थी.

हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक

वहीं, गांडेय के पूर्व विधायक और झामुमो नेता डॉ सरफराज अहमद ने कहा है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को जरूरत थी, इसलिए मैंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसमें कोई डील नहीं हुई है. उधर, कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री थे, झारखंड के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी झारखंड के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. बता दें कि हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी अध्यक्षता में सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

Also Read: हेमंत सोरेन बने रहेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, झामुमो नेता डॉ सरफराज अहमद ने कही ये बात

राजनीतिक हालात पर विधायकों ने की चर्चा

बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति विश्वास जताया. कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं. किसी भी तरह की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता एकजुट हैं और विपक्षी गठबंधन एवं केंद्र के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने के लिए तैयार हैं. कहा कि वे अपने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा.

डॉ सरफराज के इस्तीफे के बाद तेज हुईं थीं अटकलें

उल्लेखनीय है कि गांडेय के झामुमो विधायक ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि ईडी के दबाव में हेमंत सोरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उनकी जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की नई मुख्यमंत्री बन सकतीं हैं. हालांकि, हेमंत सोरेन ने कल ही साफ कर दिया था कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी.

Next Article

Exit mobile version