पीएम मोदी के समान नागरिक संहिता वाले बयान पर सीएम हेमंत सोरेन का पलटवार, कहा- उनसे पूछो रोजगार कहां से देंगे
समान नागरिक संहिता पर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री ने इस कानून को जरूरी बताया, तो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पलटवार किया. पत्रकारों ने जब इस पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी तो झामुमो नेता ने काह- पहले उनसे पूछो कि वे रोजगार कहां से देंगे. महंगाई कम कैसे करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) वाले बयान पर बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलटवार किया. पत्रकारों से मुखताबित हुए श्री सोरेन ने कहा कि पहले उनसे पूछो कि वे रोजगार कहां से देंगे. महंगाई को कम कैसे करेंगे. इन विषयों पर उन्हें पहले बोलना चाहिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राजधानी रांची में नर्सिंग, आइटीआइ कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया.इस अवसर पर उन्होंने आइटीआइ कौशल कॉलेज की छात्राओं द्वारा संचालित ‘सेवा कैफे’ का उद्घाटन भी किया.
पीएम ने का था – पसमांदा मुसलमानों का हुआ शोषण
कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी के समान नागरिक संहिता पर दिये गये बयान पर झारखंड के सीएम से प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने ये बातें कहीं. बता दें कि प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कहा था कि एक घर में दो कानून नहीं चल सकते. देश में समान नागरिक संहिता जरूरी है. उन्होंने मुसलमानों से भी अपील की थी कि भड़काने वालों को पहचानें. पीएम ने कहा था कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया.
तीन तलाक इस्लाम में जरूरी नहीं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि तीन तलाक से सिर्फ मुस्लिम बेटियों का नहीं, बल्कि पूरे परिवार का नुकसान हो रहा था. पीएम मोदी ने वोट बैंक की लालच में तीन तलाक का समर्थन करने वालों पर करारा प्रहार किया. कहा कि ये लोग मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं. तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग नहीं है. अगर यह जरूरी है, तो पाकिस्तान, कतर, इंडोनेशिया और जॉर्डन में चलन में क्यों नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा डालकर उन पर अत्याचार की खुली छूट चाहने वाले लोग ही इसका समर्थन कर रहे हैं.
दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पायेगा?
भोपाल में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समान नागरिक संहिता जरूरी है. एक घर में दो कानून नहीं चल सकता. एक परिवार में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा कानून हो, तो क्या वह परिवार चल पायेगा. पीएम ने कहा कि अगर एक परिवार में दो कानून से परिवार नहीं चल सकता, तो यह देश कैसे चलेगा. उन्होंने याद दिलाया कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गयी है.
Also Read: झारखंड में दवा दुकान खोलने के लिए अब फार्मासिस्ट की डिग्री की जरूरत नहीं, बोले सीएम हेमंत सोरेन