दिल्ली से लौटे हेमंत सोरेन- प्रधानमंत्री का करते हैं सम्मान, नीति आयोग की बैठक में उठाएंगे ये मुद्दा
Hemant Soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली से लौट आए हैं. कहा कि हम प्रधानमंत्री का करते हैं सम्मान, नीति आयोग की बैठक में एचइसी का मामला उठाएंगे.
Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि एचइसी का मुद्दा वह नीति आयोग की बैठक में उठाएंगे. 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में केंद्र पर बकाया समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. लंबित मुद्दों का हल निकालने की मांग करेंगे.
27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में उठाएंगे एचइसी का मुद्दा
हेमंत सोरेन ने कहा है कि इसी बैठक में वह खस्ताहाल हो चुके एचइसी का मामला भी उठाएंगे. बैठक में भूमि, संपत्ति, बिजली, पेयजल व स्वास्थ्य योजनाओं में राज्य सरकार की हिस्सेदारी पर भी चर्चा होगी. हेमंत सोरेन ने दिल्ली दौरे के क्रम में भी कहा था कि राज्य के बकाये व अन्य मुद्दों को वह नीति आयोग की बैठक में उठायेंगे.
संघीय ढांचे में प्रधानमंत्री से मुलाकात जरूरी – हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी चार दिन की दिल्ली यात्रा के बाद कहा कि संघीय ढांचे में प्रधानमंत्री से मुलाकात जरूरी है. हेमंत सोरेन मंगलवार को पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली से रांची लौट आए. रांची एयरपोर्ट पर हेमंत सोरेन ने पीएम से मुलाकात के मुद्दे पर कहा कि संघीय ढांचे में ऐसी मुलाकात जरूरी है.
प्रधानमंत्री चला रहे देश की सरकार, हम चलाते हैं राज्य की सरकार
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता यह भी कहा कि प्रधानमंत्री देश की सरकार चला रहे हैं. हम राज्य की सरकार चला रहे हैं. हम उनका सम्मान करें, वे राज्यों को सम्मान दें, ऐसा होते रहना चाहिए.
Also Read
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को क्यों लिखा पत्र, देखें VIDEO