Hemant Soren Review Meeting : सीएम हमंत सोरेन आज तीन विभागों की करेंगे समीक्षा, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
सीएम हमंत सोरेन आज तीन विभागों की करेंगे समीक्षा
रांची : मुख्यमंत्री मंगलवार को तीन विभागों की समीक्षा करेंगे. दिन के एक बजे से खान एवं भूतत्व विभाग, चार बजे से वन विभाग, 5.30 बजे से आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा करेंगे. साथ ही 6.30 बजे आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक भी करेंगे. इसमें कोविड की वर्तमान स्थिति, शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति पर चर्चा की जायेगी.
रांची. गो एयरलाइंस के सीइओ कौशिक खोना ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने रांची में गो एयर को ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी मिलने, कार्गो टूरिज्म को बढ़ावा देने और पूरे राज्य के विकास में गो-एयर की भूमिका बढ़ाने पर चर्चा की. इस अवसर पर डायरेक्टर गो एयर कैप्टन रजीत रंजन व गो एयर काॅरपोरेट हेड मोहित द्विवेदी भी उपस्थित थे.
सिंचाई परियोजनाएं तय समय में पूरी करें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को तय समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने खेतों में पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन सिस्टम विकसित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री सोमवार को झारखंड मंत्रालय में जल संसाधन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में माइंस एरिया हैं. यहां जमे पानी का उपयोग लिफ्ट इरिगेशन के जरिये हो सकता है.
सीएम ने कहा कि माइनिंग क्षेत्र के पानी का उपयोग सिंचाई के साथ-साथ पेयजल में भी हो, इसकी व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री ने कोनार सिंचाई परियोजना के कार्य में तेजी लाने तथा इसके लिए जल्द से जल्द फॉरेस्ट क्लीयरेंस कराने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी करें. पुनासी जलाशय परियोजना को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ने गुमानी बराज परियोजना को अगले साल में चालू किये जाने पर जोर दिया. इससे 16000 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता विकसित होगी.
सुवर्णरेखा परियोजना में होगा बदलाव, बनेगी सब कमेटी :
मुख्यमंत्री ने सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एक सब-कमेटी बनाकर इसमें बदलाव का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना की राशि अन्य सिंचाई परियोजनाओं में लगायी जा सकती है. वहीं चांडिल डैम के क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मती जल्द करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई की वैसी परियोजनाएं, जिनकी उपयोगिता शून्य है, उसे बंद किया जाये.
चेक डैमों का डाटा तैयार करने का निर्देश :
मुख्यमंत्री ने राज्य में स्थित सभी चेक डैमों का डाटा तैयार करने का निर्देश दिया. चेक डैम का निर्माण कृषि, वन विभाग तथा मनरेगा के माध्यम से भी हो रहा है. सभी विभागों के साथ तालमेल स्थापित कर डाटा तैयार करने को कहा गया है. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, प्रधान सचिव डॉ राजीव अरुण एक्का व सचिव प्रशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
29 दिसंबर की तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक आज :
29 दिसंबर को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर किये जाने वाले आयोजन की तैयारियों को लेकर वरीय अधिकारियों की बैठक मंगलवार को होगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से आहूत बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह करेंगे. बैठक में सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर किये जाने वाले उद्घाटन व शिलान्यास के अलावा नयी योजनाओं की शुरुआत करने पर भी चर्चा की जायेगी. गुजरे एक वर्ष की उपलब्धियों का ब्योरा भी विभागों से मांगा गया है.
posted by : sameer oraon