11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत ने की कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य की समीक्षा, ट्रैफिक सिस्टम को लेकर दिये निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दोनों फ्लाइओवर के जंक्शन पर स्मूथ ट्रैफिक के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें. उन्हें बताया गया कि बहुबाजार चौक से ही कांटा टोली फ्लाइओवर और सिरमटोली फ्लाइओवर का जंक्शन बनाया जायेगा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राजधानी में बन रहे कांटाटोली फ्लाइओवर और सिरमटोली फ्लाइओवर के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने तय समय पर दोनों फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कांटाटोली फ्लाइओवर व सिरमटोली फ्लाइओवर के जंक्शन पर ट्रैफिक सिस्टम व्यवस्थित रखने की दिशा में उठाये जा रहे तकनीकी पहलुओं की जानकारी जुडको और पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं से ली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों फ्लाइओवर के जंक्शन पर स्मूथ ट्रैफिक के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें. उन्हें बताया गया कि बहुबाजार चौक से ही कांटा टोली फ्लाइओवर और सिरमटोली फ्लाइओवर का जंक्शन बनाया जायेगा. यानी कांटा टोली फ्लाइओवर पर चढ़नेवाले यात्री अब सीधे डोरंडा में उतर सकते हैं. इसके लिए बहुबाजार चौक पर जंक्शन में रैंप बनाया जायेगा.

एक रैंप चुटिया की ओर तथा एक रैंप चर्च रोड की ओर उतरेगा. वहीं सिरमटोली चौक में एक रैंप स्टेशन रोड की ओर तथा दूसरा रैंप क्लब रोड की ओर जायेगा. मुख्यमंत्री ने चार दिनों में इस पर प्लान करके रिपोर्ट मांगी है. कांटाटोली फ्लाइओवर और सिरमटोली फ्लाइओवर के बीच सिरमटोली चौक को जाम मुक्त करने का निर्देश सीएम ने दिया है. यह अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों फ्लाइओवर के निर्माण हो जाने से बीच में चौक पड़ने पर अक्सर गाड़ियों की कतार यहां लगेगी.

दोनों फ्लाइओवर से आकर गाड़ियों को सिरमटोली चौक से ही गुजरना होगा. इसके साथ ही क्लब रोड की ओर से भी गाड़ियां स्टेशन की ओर जाने के लिए इसी चौक से गुजरेंगी. ऐसे में फ्लाइओवर निर्माण के बाद भी यहां जाम की समस्या हो सकती है. इससे निजात पाने के लिए यहां जंक्शन बनाने का निर्णय लिया गया.

यूटिलिटी शिफ्टिंग को लेकर दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने दोनों फ्लाइओवर के निर्माण के क्रम में यूटिलिटी शिफ्टिंग को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने अभियंताओं से कहा कि अगर फ्लाइओवर को लेकर किसी तरह की तकनीकी अड़चन आ रही है, तो उसका अविलंब समाधान निकाला जाये. उन्होंने कहा कि दोनों ही फ्लाइओवर का निर्माण तय समय तक हर हाल में हो जाना चाहिए. इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण में आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल और पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें