Hemant Soren बोले- सरकार के कामों से घबराकर पहले कराया जा रहा चुनाव, BJP प्रत्याशियों को लेकर क्या कह दिया?
Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नामांकन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्यों से घबराकर पहले चुनाव कराया जा रहा है.
रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को नामांकन के बाद बरहेट के सिंगा मैदान व बोरियो के डुमरिया मैदान में चुनावी सभा की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यों से घबरा कर राज्य में पहली बार समय से डेढ़ माह पहले विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. मुझे लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों पर भी दो टूक कहा कि उनके पास उम्मीदवारों की कमी है.
हिमंता विश्व सरमा और शिवराज सिंह पर दिया बड़ा बयान
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छह माह से राज्य में घूम रहे हैं. चुनाव के बाद वे लोग वापस चले जायेंगे. बाहरी नेता क्या बयान दे रहे हैं, उसका जवाब देना उचित नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रत्याशियों की कमी है, इसलिए अब तक उसने बरहेट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
Also Read: Jharkhand Assembly Election: हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, कह दी ये बड़ी बात
सिदो-कान्हू के वंशज बने प्रस्तावक
सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे बरहेट से निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत के समक्ष दो सेटों में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रस्तावक के रूप में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू व रूप चांद मुर्मू थे. सीएम के साथ जयदेव जयपुरियार, पंकज मिश्रा, अभिषेक प्रसाद पिंटू व अधिवक्ता संजय मिश्रा मौजूद थे.