केंद्र सरकार से हक मांगो, तो ED व CBI को दौड़ा देते हैं : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पाकुड़ में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं दुमका के रानीश्वर प्रखंड के मुरगुनी गांव में 1313 करोड़ की लागत से मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट (सिंचाई योजना) का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2022 9:37 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पाकुड़ में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं दुमका के रानीश्वर प्रखंड के मुरगुनी गांव में 1313 करोड़ की लागत से मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट (सिंचाई योजना) का शुभारंभ किया. पाकुड़ के बाजार समिति मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से हक मांगने पर इडी व सीबीआइ को दौड़ा देते हैं.

भारत सरकार ने आठ लाख आवासों को स्वीकृत नहीं किया है. एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास बकाया है. अगर वह पैसा मिल जाता, तो राज्य में सभी जरूरतमंदों को घर मिल जाता.

श्री सोरेन ने कहा कि कोरोना काल के बाद जब हम झारखंड के विकास में जुटे हैं, तो विपक्षी दल सरकार गिराने में लगे हुए हैं. ये रोज सरकार गिराते हैं और रोज मुख्यमंत्री बनाते हैं. पता नहीं और कितनी बार मुख्यमंत्री बनायेंगे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य की जनता का उत्साह देख कर हमारे विपक्षियों के पेट में दर्द चालू हो गया है. वे बिना मुद्दे के धरना पर बैठ रहे हैं, ताकि उनके पेट का दर्द कम हो. उन्होंने कहा कि गुमानी बराज योजना के लिए 61 करोड़ रुपये स्वीकृत की गयी है.

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से छात्रों को 15 लाख तक आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार जल्द ही गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाने जा रही है. इसमें देश के प्रमुख संस्थानों में पढ़नेवाले राज्य के विद्यार्थियों को 15 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जायेगी. इससे यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

Next Article

Exit mobile version