Jharkhand Vidhan Sabha Establishment Day: रांची : झारखंड विधानसभा के 20वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य नयी ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. आम लोगों के सहयोग से कोरोना की जंग जीती जा सकती है. मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह उपलब्धियों पर खुश होने एवं कमियों पर मंथन करने का समय है. विधानसभा से लोगों की अपेक्षाएं हैं. इसलिए इस महापंचायत में सभी को दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि जनता विकास कार्यों की समीक्षा करती है. जनता अपने जनप्रतिनिधि का चयन अपेक्षाओं के साथ करती है. विकास के लिए विधानमंडल को जिम्मेदार माना जाता है. यह याद रखना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि आज हम झारखंड विधानसभा की 20वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह अवसर है इस बात का आकलन करने का कि विधानसभा के मापदंडों व आदर्शों को जीवंत रखने में हम कितने सफल हो सके.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अपने अंदर नव ऊर्जा समाहित कर आगे बढ़ रहा है. इस राज्य की चुनौतियों को खत्म करने के लिए यह ऊर्जा कारगर साबित होगी. राज्य में संसाधन मौजूद हैं, जिसके बल पर झारखंड को विश्व स्तर पर पहचान दी जा सकती है. झारखंड की आंतरिक व्यवस्था को अवसर में बदलने का मौका है, इसके लिए सुंदर, अनुशासित और शांतिप्रिय व्यवस्था स्थापित करनी होगी.
Also Read: 12वीं पास झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी! एयर फोर्स ने निकाली बंपर वेकेंसी, 27 नवंबर से होगा रजिस्ट्रेशनमुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर समाज की परिकल्पना कानून थोप कर नहीं की जा सकती. हमें खुद यह कार्य करना होगा. तभी हम आगे बढ़ पायेंगे. उन्होंने कहा कि आज उल्लास का दिन है. खुशी का माहौल है. झारखंड ने लंबा सफर तय किया है. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव हमने देखे हैं. कई चुनौतियों को स्वीकार किया है. झारखंड विधानसभा इसका गवाह बना.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महामारी के दौर से गुजर रहे हैं. एक वर्ष से कार्यपालिका और विधायिका के सहयोग से हम महामारी के बीच सफलता से आगे बढ़ रहे हैं. झारखंड पूरे देश के लिए उदाहरण बना. कोई भय नहीं फैला, न भूख से किसी की मौत हुई. कई राज्यों की स्थिति भयावह हो चुकी है. स्थिति सामान्य होने के बाद महामारी का तीसरा अध्याय खुलता नजर आ रहा है. नयी चुनौतियां हमारे सामने हैं. सरकार जनजीवन सामान्य करने में जुटी है.
Also Read: Love Jihad News: झारखंड में नाम बदलकर दलित विधवा से शारीरिक संबंध बनाने वाला बिहार का रहीम गिरफ्तारइस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मैट्रिक के टॉपर मनीष कुमार कटियार, इंटरमीडिएट विज्ञान के टॉपर अमित कुमार, इंटरमीडिएट वाणिज्य के टॉपर शुभम कुमार ठाकुर व रूपा कुमारी एवं इंटरमीडिएट कला की टॉपर नंदिता हरपाल को सम्मानित किया. कोरोना वरियर्स के रूप में विजय बिहारी प्रसाद, अखिलेश कुमार सिन्हा व अन्य को भी सम्मानित किया गया.
राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने शहीद एएसआइ गोवर्द्धन पासवान, आरक्षी युधिष्ठिर मलवा, आरक्षी मनोहर हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी अखिलेश राम, आरक्षी खंजन कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक सुकरा उरांव, गृह रक्षक यमुना प्रसाद, गृह रक्षक सकेंद्र सिंह, गृह रक्षक शंभु प्रसाद साहू, आरक्षी लाकिंदर मुंडा, चंद्राय सोरेन, रविनाथ सोरेन, लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला, नायक सूबेदार प्रबीर कुमार, सिपाही संतोष गोप, सिपाही कुंदन कुमार ओझा, सिपाही गणेश हांसदा, सिपाही अभिषेक कुमार, हवलदार विजय सोरेन के परिजनों को सम्मानित किया.
Also Read: 14 साल की उम्र में हथियार उठाने वाले 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर आलोक का झारखंड कनेक्शनPosted By : Mithilesh Jha