Loading election data...

सीएम हेमंत सोरेन बोले- झारखंड के हर नौजवान का भविष्य संवारने के लिए हम प्रतिबद्ध

हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड के लाखों मजदूरों के रोजगार के लिए दूसरे राज्यों और विदेशों में जाने की सूचना मिली. उनकी परेशानियों की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने उनको वापस लायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2023 3:09 AM

रांची : धनबाद में शुक्रवार को आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के 20वें शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों, मूलवासियों व झारखंडवासियों की है. सरकार राज्य के हर नौजवान का भविष्य संवारने के लिए प्रतिबद्ध है. झारखंड सरकार रांची-दिल्ली से नहीं, बल्कि गांव-देहात और मोहल्ला-टोला से चल रही है. राज्य में कल्याणकारी योजनाएं हर व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाने का महाअभियान चल रहा है. मान-सम्मान के साथ लोगों को उनका हक और अधिकार दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शिविरों में आकर सरकार की योजनाओं की प्रगति और लोगों को मिल रहे लाभ को जानने की कोशिश कर रहा हूं. राज्य सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार कर गरीबों, जरूरतमंदों और वंचितों का लाभ दिलाने का काम कर रही है. श्री सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड के लाखों मजदूरों के रोजगार के लिए दूसरे राज्यों और विदेशों में जाने की सूचना मिली. उनकी परेशानियों की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने उनको वापस लायी.

Also Read: झारखंड: क्वालिटी एजुकेशन के लिए पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालयों का होगा शुभारंभ, गुमला में बोले सीएम हेमंत सोरेन

मजदूरों को काम के लिए राज्य बाहर जाने से रोकने के लिए योजनाएं बनायीं. अब उनको अपने गांव और घर में ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है. मजदूरों के कल्याण और सुरक्षा के लिए भी राज्य सरकार ने योजना बनायी है. श्रम विभाग के पोर्टल पर निबंधन करा मजदूरों को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version