सीएम हेमंत सोरेन ने लौटने के बाद कहा- हम आपके दिल में थे, लड़ेंगे और जीतेंगे

सीएम हेमंत सोरेन विधायकों की बैठक में सामने आये. उनकी तस्वीर भी जारी की गयी. सीएम से जब पूछा गया कि वह कहां थे? तो उन्होंने इतना ही कहा कि आपके दिल में थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2024 3:16 AM

रांची. सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली से लौट आये. वह मंगलवार दोपहर 1:30 बजे जनता के सामने भी आये. लेकिन, दिल्ली से कैसे और कब लौटे, यह अब तक सस्पेंस बना हुआ है. विधायकों के साथ हुई बैठक में भी उन्होंने अपने आने की कहानी बताते हुए इतना ही कहा कि बस किसी तरह आ गये. हालांकि, कहा जा रहा कि वह एक इनोवा कार से अपने सुरक्षाकर्मी के साथ दिल्ली से निकले. सड़क मार्ग से ही वह गढ़वा पहुंंचे और गढ़वा से वह रात में ही यात्रा करते हुए अलसुबह सीएम आवास पहुंचे.

हालांकि, सीएम के पहुंचने की बात पूरी तरह गोपनीय रखी गयी थी. मंगलवार दोपहर 12:00 बजे के बाद यह बात आने लगी कि सीएम अपने आवास पहुंच गये. फिर 1:30 बजे सीएम विधायकों की बैठक में सामने आये. उनकी तस्वीर भी जारी की गयी. सीएम से जब पूछा गया कि वह कहां थे? तो उन्होंने इतना ही कहा कि आपके दिल में थे.

इससे पहले झारखंड की राजनीति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खोज-खबर का सस्पेंस लगभग ढाई दिनों बाद खत्म हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जनवरी की रात 9:00 बजे दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना हुए थे. 29 जनवरी की सुबह इडी ने मुख्यमंत्री के नयी दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास सहित उनके तीन ठिकानों पर छापा मारा. मुख्यमंत्री नहीं मिले. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्रेसलेस थे. हालांकि, झामुमो ने कहा था कि वह टच में हैं.

मुख्यमंत्री श्री सोरेन 30 जनवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे अपने आवास से निकल कर सत्ता पक्ष के विधायकों से मिलने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के पुराने आवास पहुंचे. विधायकों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी सारे विधायकों का अभिनंदन किया. इस छोटी सी बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. इस बीच इडी बुधवार (31 मार्च) को दिन के एक बजे मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी.

Also Read: झारखंड: ऑल इज वेल, हम सभी सीएम हेमंत सोरेन के साथ, मुख्यमंत्री आवास में बैठक के बाद बोले सत्ता पक्ष के विधायक

इधर, मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा : लड़े हैं, लड़ेंगे, जीते हैं, जीतेंगे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि बापू के दिखाये रास्ते हर युग में प्रासंगिक हैं. हम सभी को गर्व होना चाहिए कि महात्मा गांधी जैसी शख्सियत हमारे देश में जन्मे और हमारा मार्गदर्शन किया. देश-दुनिया भी उनके आदर्श और विचारों का अनुसरण करती है. मुख्यमंत्री ने कहा : हम सभी लोग निश्चित रूप से इसके लिए कृतसंकल्पित हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिह्नों पर चलकर उनके विचार और संदेश को सदैव आगे बढ़ाते रहें.

दिल्ली से लौट पिता से मिले सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली लौटने के बाद पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद वह राजधानी के मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इधर, देर शाम मुख्यमंत्री आवास में दोबारा विधायक दल की बैठक शुरू हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन भी मौजूद थे. इस बैठक में सत्तापक्ष ने भावी रणनीति पर चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रवास और वहां से लौटने के बारे में बताया. उन्होंने विधायकों से कहा कि मुझे इडी की कार्रवाई का अंदेशा था. मुझे कुछ खटपट सुनाई दी, तो मैं निकला. इडी दुर्भावना से काम कर रही है.

कांग्रेस प्रभारी मीर से अकेले में की बातचीत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर से बंद कमरे में बातचीत की. दोनों नेताओं ने वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों हुई इडी की कार्रवाई पर भी उनसे चर्चा की . इसके साथ ही बदले हालात में पूरी एकजुटता के साथ आगे बढ़ने की बात हुई. मीर ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भी मुख्यमंत्री से बात की.

नहीं पहुंचे लोबिन, चमरा और सीता सोरेन बाहर

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा विधायकों की बैठक में नहीं पहुंचे थे. विधायक सीता सोरेन राज्य से बाहर हैं. पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि वह पार्टी को सूचना देकर गयी हैं. उनके बाहर रहने की जानकारी पार्टी को है. वहीं, झामुमो के एक विधायक रामदास सोरेन बीमार हैं. विधायकों की बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version