सीएम हेमंत सोरेन तथा नगर विकास सचिव विनय चौबे का पीए बन कर अधिकारियों पर धौंस जमानेवाले रवि वर्मा नामक युवक को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर रांची, लोहरदगा, दुमका के कई पुलिस अधिकारियों व एसपी को फोन कर धौंस जमाने का आरोप है. रवि शर्मा मूल रूप से लोहरदगा का रहनेवाला है. वर्तमान में वह रांची के टैगोर हिल के समीप रह कर पढ़ाई कर रहा है.
उसने इंटर तक पढ़ाई की है. वह विनय चौबे का पीए बन कर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी शुभांशु जैन, एसडीओ दीपक दुबे, लोहरदगा एसपी, दुमका डीसी सहित कई अधिकारियों को फोन कर उन पर धौंस जमा रहा था. वह नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये भी ठग चुका है. नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने की बात उसने स्वीकार की है.
वह लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी को फोन कर कोई काम करने के लिए कह रहा था. जब थाना प्रभारी ने उससे कुछ सवाल पूछे, तो उसने कहा कि ज्यादा बोली, तो शो कॉज कर देंगे. रवि वर्मा की बातचीत के लहजे से ममता कुमारी को शक हुआ. उन्होंने उसके संबंध में जानकारी जुटायी, तो वह व्यक्ति फर्जी निकला. उसके बाद थाना प्रभारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.