CM हेमंत सोरेन के सचिव का PA बन कर अधिकारियों पर जमाता था धौंस, ऐसे चढ़ा रांची पुलिस के हत्थे

रवि शर्मा विनय चौबे का पीए बन कर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी शुभांशु जैन, एसडीओ दीपक दुबे, लोहरदगा एसपी सहित कई अधिकारियों को फोन कर उन पर धौंस जमा रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2023 12:38 PM

सीएम हेमंत सोरेन तथा नगर विकास सचिव विनय चौबे का पीए बन कर अधिकारियों पर धौंस जमानेवाले रवि वर्मा नामक युवक को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर रांची, लोहरदगा, दुमका के कई पुलिस अधिकारियों व एसपी को फोन कर धौंस जमाने का आरोप है. रवि शर्मा मूल रूप से लोहरदगा का रहनेवाला है. वर्तमान में वह रांची के टैगोर हिल के समीप रह कर पढ़ाई कर रहा है.

उसने इंटर तक पढ़ाई की है. वह विनय चौबे का पीए बन कर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी शुभांशु जैन, एसडीओ दीपक दुबे, लोहरदगा एसपी, दुमका डीसी सहित कई अधिकारियों को फोन कर उन पर धौंस जमा रहा था. वह नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये भी ठग चुका है. नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने की बात उसने स्वीकार की है.

Also Read: सीएम हेमंत आज विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने जायेंगे बेंगलुरु, सुदेश महतो कल NDA की मीटिंग में होंगे शामिल

वह लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी को फोन कर कोई काम करने के लिए कह रहा था. जब थाना प्रभारी ने उससे कुछ सवाल पूछे, तो उसने कहा कि ज्यादा बोली, तो शो कॉज कर देंगे. रवि वर्मा की बातचीत के लहजे से ममता कुमारी को शक हुआ. उन्होंने उसके संबंध में जानकारी जुटायी, तो वह व्यक्ति फर्जी निकला. उसके बाद थाना प्रभारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version