शिबू 2.O के लुक में दिखे हेमंत सोरेन, गिरफ्तारी के तीन महीने बाद जेल से निकले

हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के तीन महीने बाद सोमवार को जेल से बाहर निकले. उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट की अनुमति से बाहर निकाला गया है. हेमंत का नया लुक देख कर लोग हैरत में रह गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 12:10 AM

रांची. हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के तीन महीने बाद सोमवार को जेल से बाहर निकले. उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट की अनुमति से बाहर निकाला गया है. हेमंत का नया लुक देख कर लोग हैरत में रह गये. झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय बबलू ने कहा कि नेमरा के लोग इसे शिबू सोरेन 2.O कह रहे हैं. जितने बूढ़े-बुजुर्ग आये थे वे कह रहे थे कि ऐसा लग रहा है मानो शिबू सोरेन ही खड़े हैं. हेमंत सोरेन ने खुद ही सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है. लंबी मूंछ, शिबू सोरेन की तरह ही सफेद दाढी और लंबे बाल. जींस पैंट, उसके ऊपर सफेद कुर्ता व गमछा डाले हेमंत की तस्वीर आयी है. श्री पांडेय ने कहा कि वह ऐसा दिख रहे हैं जैसे गुरुजी आंदोलन के दिनों में दिखा करते थे. गौरतलब है कि 31 जनवरी 2024 की रात इडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में ही हैं. उनके चाचा राजाराम सोरेन के निधन हो गया था. सोमवार को उनके श्राद्धकर्म में शामिल होने की अनुमति उन्हें मिली थी. हेमंत जेल से निकल कर सीधे अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तस्वीर भी पोस्ट की है. उन्होंने एक्स व फेसबुक पर लिखा है उन्हें गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है/ मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है. नेमरा हेमंत सोरेन ने श्राद्धकर्म में आये सभी लोगों से मिले. हाथ जोड़ कर सबका आभार जताया. झामुमो के कुछ नेताओं से उन्होंने बात भी की. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से भी उन्होंने काफी देर तक बात की. पत्नी कल्पना सोरेन से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली. देर शाम उन्हें वापस बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची ले आया गया.

एक्स पर ट्रेंड करते रहे हेमंत

सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हेमंत सोरेन हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे थे. सोशल मीडिया पर शिबू सोरेन की पुरानी तस्वीर के साथ हेमंत सोरेन की ताजा तस्वीर लोगों ने शेयर किया.

झामुमो करेगा तस्वीर का इस्तेमाल

झामुमो के सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी हेमंत सोरेन की इसी तस्वीर का पोस्टर बनायेगी. हर जगह अब इस तस्वीर का इस्तेमाल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version