हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए पैसे जमा कर रहा था यह बच्चा, कहानी सुनकर मुख्यमंत्री के छलके आंसू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने समाजसेवी शांति लकड़ा और उनके पांच वर्षीय पुत्र अंश लकड़ा आए थे. इस दौरान जब उनके बेटे ने मुख्यमंत्री को गुल्लक भेंट किया तो उनके आंसू छलक उठे.

By Sameer Oraon | July 20, 2024 10:59 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बच्चे का प्यार देखकर भावुक हो उठे. दरअसल सीएम हेमंत इन दिनों अपने आवास में हर दिन शिकायतों को सुनते हैं और उसका निबटारा करते हैं. लेकिन शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला. हुआ ये कि गुमला जिले के सुदूर गांव से आई एक मां और उसका बेटा किसी समस्या को लेकर नहीं बल्कि उनसे मिलने आए थे. इस मौके पर उसका बेटा अंश ने अपने मुख्यमंत्री को गुल्लक भेंट किया. जिसमें सिक्कों के ढेर थे. जब मुख्यमंत्री ने गुल्लक भेंट करने का कारण पूछा तो मां ने बताया कि उनका बेटा उनकी जेल से रिहाई के लिए बीते 6 माह से पैसे जमा कर रहा था. बच्चे का प्यार देख मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं सके और उनके आंसू छलक पड़े.

क्या है पूरा मामला

दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास में मुलाकात करने समाजसेवी शांति लकड़ा और उनके पांच वर्षीय पुत्र अंश लकड़ा आए थे. वे गुमला जिले के जारी स्थित सिकरी पंचायत के पगुरा गांव से पहुंचे थे. इस मौके पर जब बालक अंश ने सीएम को गुल्लक भेंट की, तो वह हैरत में पड़ गये. तब अंश की माता शांति लकड़ा ने सीएम को बताया कि अंश को जैसे ही सूचना मिली कि सीएम हेमंत सोरेन जेल गये हैं, तो वह बहुत आहत हुआ.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेम हुए भावुक

उसी दिन से वह अपने जेब खर्च के रूप में मिले पैसों में से कुछ पैसे बचाकर गुल्लक में जमा करना शुरू कर दिया. जिससे मुख्यमंत्री को रिहा कराने में मदद की जा सके. जैसे ही बच्चे को उनके जेल से बाहर आने की सूचना मिली वह बहुत खुश था. उसी दिन उनसे मुलाकात करने की इच्छा थी. सीएम यह सुनकर भावुक हो उठे. उन्होंने अंश के जज्बे की सराहना की. शांति लकड़ा ने बताया कि अंश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना आदर्श मानता है. सीएम ने बच्चे को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.

Also Read: Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे गिरिडीह, दिशोम मांझीथान और भोमियाजी महाराज मंदिर में की पूजा

Next Article

Exit mobile version