16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को बताया भ्रष्टाचार का पोषक, राज्यपाल से की सीएम को बर्खास्त करने की मांग

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को सरकार नहीं, बिचौलिये चला रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास बिचौलियों का आवास बन गया है. पदाधिकारियों से बिचौलिये ही बात करते हैं. ट्रांसफर पोस्टिंग, टेंडर का मोल-भाव वही करते हैं.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार का पोषक बताया है. उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बर्खास्त करें. झारखंड विधानसभा में भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कठघरे में खड़ा किया.

जितने दिन रहेगी सरकार, उतना ज्यादा होगा नुकसान

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई में चल रही यह सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. कहा कि यह सरकार जितने दिन रहेगी, झारखंड राज्य का उतना ही ज्यादा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि राज्य को सरकार नहीं, बिचौलिये चला रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास बिचौलियों का आवास बन गया है. पदाधिकारियों से बिचौलिये ही बात करते हैं. ट्रांसफर पोस्टिंग, टेंडर का मोल-भाव वही करते हैं.

Also Read: जरमुंडी में युवती को जिंदा जलाये जाने के बाद भड़का आक्रोश, निशिकांत दुबे ने मांगा हेमंत सोरेन का इस्तीफा
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल में

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद होते हैं. उसे जेल भेज दिया जाता है. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल में हैं. प्रेम प्रकाश के घर जांच एजेंसियों की रेड होती है, तो वहां से मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की एके-47 बरामद होती है. करोड़ों रुपये भी मिलते हैं. अब अमित अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है.

मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं?

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी को इन सभी के मोबाइल, टेलीफोन की डिटेल निकालकर जांच करनी चाहिए कि ये लोग कब, किनसे और किस हैसियत से बात करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी के तार आपस में जुड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री को इस बारे में बताना चाहिए. उन्होंने पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं. उन्हें बताना चाहिए कि आरोपों में घिरे इन लोगों को मुख्यमंत्री का संरक्षण है या नहीं.

सीएम के लिए ठीक करवायी जा रही होटवार जेल की सड़क

भाजपा नेता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने इन लोगों को संरक्षण दे रखा है, तो उन्हें अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सीएम खुद इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम महामहिम राज्यपाल से मांग करते हैं कि ऐसी भ्रष्ट सरकार को वे बर्खास्त करें. बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए होटवार जेल की सड़क ठीक करवायी जा रही है.

Also Read: सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार को दिया अल्टीमेटम, कल कपिल मिश्ना व मनोज तिवारी आए‍ंगे दुमका
जरमुंडी की घटना की मरांडी ने की निंदा

श्री मरांडी ने जरमुंडी में युवती को जिंदा जलाकर मारने की घटना की कड़ी निंदा की. कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. ‘हेमंत है, तो हिम्मत है’ का नारा अपराधियों को खूब भा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता अविनेश कुमार और सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें