हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश
jharkhand Politics: हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को राजभवन पहुंचे. वह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. 56 सीटों पर गठबंधन ने जीत दर्ज की है.
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री किया नियुक्त
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में भेंट की और उन्हें त्यागपत्र सौंपा. राज्यपाल ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं भाकपा (माले) के शिष्टमंडल ने राजभवन में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार गठन के लिए निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र समर्पित किया. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया.
मुख्यमंत्री आवास में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक
झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए.
झारखंड विधान चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली है प्रचंड जीत
झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार इंडिया गठबंधन ने पिछले चुनाव के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रीय जनता दल के खाते में चार सीटें आयी हैं. गठबंधन के घटक दल भाकपा माले को दो सीटों पर जीत मिली है.
Also Read: प्रचंड जीत के बाद सीएम आवास में विधायक दल की बैठक खत्म, राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन
Also Read: Video: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आजसू के एकमात्र विधायक क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा